पदक लाकर खिलाड़ी बढ़ाते हैं राष्ट्र की शान : मोहनलाल बड़ौली


गोहाना, 29 अक्टूबर : बुधवार को युवा खिलाड़ी अखिल नरवाल का यूथ एशियन कबड्डी में गोल्ड मेडल मिलने की खुशी में उनके पैतृक गांव रिंडाना में स्वागत समारोह किया गया। कार्यक्रम में आशीर्वाद देने मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली पहुंचे। अध्यक्षता भाजपा गोहाना के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की। सानिध्य महंत भलेगिरी जी महाराज का रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के भाजपा संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, हलके के बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान, कबड्डी खिलाड़ी द्रोणाचार्य अवॉर्डी दीपक हुड्डा रहे।
अपने संबोधन में मोहनलाल बडौली ने कहा कि खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाकर राष्ट्र की शान बढ़ाते हैं।प्रदेश की नायब सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए नौकरियों के साथ साथ उचित इनाम देने का काम कर रही है।
इस मौके पर जसबीर दोदवा, महेंद्र चिड़ाना, प्रदीप बड़वासनी, अशोक सैन, तकदीर नरवाल, डॉ.राममेहर राठी, रणबीर ढाका, बलवंत नरवाल, रोहित नरवाल, कोच जगपाल नरवाल, प्रवीण राठी, अशोक नरवाल, कृष्ण मलिक आदि उपस्थित रहे।
 
				 
					 
					 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													


