सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शहर में किया जाएगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
- 31 अक्टूबर को सुबह 06 बजे जानकीदास स्कूल से शुरू होकर डीएवी स्कूल सेक्टर-15 में समाप्त होगी रन फॉर यूनिटी

-सभी जिलावासी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर दें राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता का संदेश-उपायुक्त सुशील सारवान
सोनीपत, 28 अक्टूबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि भारत के लौह पुरुष, स्वतंत्र भारत के एकीकरण के शिल्पकार और राष्ट्र निर्माण के महान पुरोधा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। रन फॉर यूनिटी में जिले के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, खिलाड़ी और आमजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ शामिल होकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता का संदेश देंगे।
उपायुक्त ने बताया कि रन फॉर यूनिटी सुबह 06 बजे मुरथल रोड़ स्थित जानकीदास स्कूल से शुरू होकर विक्रम पैलेस, अग्रसेन चौक, सेक्टर-14 व 15 के सेंटर रोड़ से होते हुए सेक्टर-15 स्थित डीएवी स्कूल में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करने के लिए सरदार पटेल के अमर योगदान को नमन करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस अदम्य इच्छाशक्ति, दृढ़ निश्चय और राष्ट्रप्रेम से भारत के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वह हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी के माध्यम से हर नागरिक यह संकल्प लेगा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था तथा प्रतिभागियों के मार्गदर्शन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी प्रतिभागी राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण की शपथ भी लेंगे।
उन्होंने जिले के नागरिकों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात करें और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें।



