श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता शुल्क केवल 10 रुपये एक मिसाल : डॉ इन्दु बंसल
पहचान पत्र व वाहन पास वितरण अभियान का रेवाड़ी जिले से हुआ आगाज


रेवाड़ी / चंडीगढ़, 26 अक्टूबर : हरियाणा के श्रमजीवी पत्रकारों की ट्रेड यूनियन श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने सम्पूर्ण हरियाणा में पहचान पत्र व वाहन पास वितरण अभियान का आगाज रेवाड़ी जिले से कर कर दिया है।
इस अभियान के तहत संघ की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल जैन की अध्यक्षता में रेवाड़ी के सोमनी शिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में रेवाड़ी जिला इकाई के सभी पत्रकार सदस्यों को संघ का पहचान पत्र व वाहन पास का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ बंसल ने सभी पत्रकारों से उन की समस्याओं व लंबित मांग के बारे विचार विमर्श कर लिखित में सुझाव भी लिए।
इसी तरह सम्पूर्ण हरियाणा के पत्रकारो से विचार विमर्श कर लिखित में सुझाव लिए जाएंगे
डॉ बंसल ने कहा कि इन सुझावों का विश्लेषण कर एक सांझा मांग पत्र तैयार कर हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिल कर यह मांग पत्र उन्हें सौंपा जाएगा व उन्हें धरातल स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ बंसल ने कहा कि इस अभियान के तहत श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की सभी जिला इकाइयों में वो स्वम जा कर सभी सदस्य पत्रकारों को संघ का पहचान पत्र व वाहन पास देंगी साथ ही सभी पत्रकारों की समस्याओ को भी सुनेगी जिन्हें वो सरकार के सामने रखेंगी।
“डॉ बंसल ने कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का गठन सामूहिक रूप से केवल ओर केवल पत्रकारों के हितों की रक्षा व उत्थान के लिये किया गया है ”
डॉ बंसल ने कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का वार्षिक सदस्य्ता शुल्क केवल 10 रुपये है जो सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक मिसाल है।
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की रेवाड़ी जिला इकाई अध्यक्ष धनेश विद्यार्थी, संरक्षक जगदीश यादव,महासचिव पवन टूमना के साथ अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे।



