वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान ही हमारे संस्कारों का प्रतीक : कृष्णा गहलावत
एथनिक इंडिया टूरिस्ट रिज़ॉर्ट, राई में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित


सोनीपत, 26 अक्तूबर। रविवार को जीटी रोड़ स्थित एथनिक इंडिया टूरिस्ट रिज़ॉर्ट, राई में विधायक कृष्णा गहलावत द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने इस समारोह को समाज की अमूल्य धरोहर अनुभव और संस्कारों के प्रतीक वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित करते हुए कहा कि यह दिन मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का दिन है, क्योंकि बुजुर्ग हमारे समाज की सबसे अनमोल पूंजी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग केवल उम्र से ही बड़े नहीं होते, बल्कि वे अपने अनुभव, ज्ञान और संस्कार से भी बड़े होते हैं।
विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत कहा ने अपने संबोधन में कहा कि बुजुर्ग समाज और परिवार को मार्गदर्शन देते हैं, जिसके कारण परिवार, समाज और राष्ट्र को नई दिशा मिलती है। आज हमारे घरों में जो खुशहाली है, वह हमारे बुजुर्गों के आशीर्वाद और परिश्रम की ही देन है। दीपावली के अवसर पर लोगों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से हमारी भारतीय कंपनियों को लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि मेहनत, परिश्रम और कर्मशीलता की भूमि है, और यहां के लोग अपने कर्म और संस्कारों से देश को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं।
सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने राई विधायक कृष्णा गहलावत को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने आज वरिष्ठ नागरिक अभिनंदन समारोह के माध्यम से यह दर्शा दिया कि भारतीय जनता पार्टी परिवार से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति अपनी विरासत का कितना बड़ा सम्मान रखना है। उन्होंने कहा कि मां बाप का सम्मान जो करता है उसे भगवान सब कुछ देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में हमारी धरोहर हमारे बुजुर्गों का सम्मान हमें जल्दी ही लक्ष्य की और लेकर जाएगा उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक स्वदेशी का इस्तेमाल करें और भारतीय बाजार भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं।
खरखौदा विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि जिस घर में बुजुर्ग माता-पिता हंसते-खेलते हैं, उस परिवार से बढ़कर सुखी परिवार कोई नहीं होता। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और संस्कार किसी भी समाज की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उन्होंने इस अवसर पर “घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी” का नारा देते हुए देशी उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
सोनीपत विधायक निखिल मदान ने भी संबोधित किया और विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत द्वारा बुजुर्गों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के लिए बधाई दी
इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 127वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक प्रसारण भी किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग, महिलाओं की सशक्त भूमिका, स्वच्छता और सुशासन जैसे अनेक विषयों पर अपने विचार सांझा किए।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानस्वरूप 157 कंबल वितरित कर उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की गई। इस अवसर पर नगर निगम सोनीपत महापौर राजीव जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता माइराम कौशिक, भाजपा नेता देवेन्द्र कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य राकेश मलिक, पूर्व भाजपा अध्यक्ष जसबीर दोदवा, तीर्थ राणा, नगरपालिका कुंडली चैयरपर्सन शिमला देवी, सुनिता लौहचब, मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन कुलदीप नागंल, तरूण देवीदास, जेपी रेवली, बबिता दहिया, सतनारायण आंतिल, योगेश जठेड़ी, अरूण चौहान, जयपाल आंतिल, शेखर आंतिल, कृष्ण सिंह दहिया नाहरा, किरणपाल चौहान, जयराम शर्मा के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग शामिल हुए।



