जे एल एन स्कूल मे तनीसी, भविष्य, चिराग व सीरत ने सजाए सबसे सुंदर दीपक और रंगोली


गोहाना, 18 अक्टूबर : शहर के गुड्डा रोड पर स्थित जे. एल.एन. विद्यालय के किड्स विंग में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपक सजाओ प्रतियोगिता तथा मिडिल कक्षाओं की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अत्यंत आकर्षक रंग बिरंगे दीयों को सजाकर अपनी कलात्मक प्रतिभा प्रदर्शित की ! प्रबंधक श्रीमती कृष्णा शर्मा के सानिध्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.डी. श्री सुनील शर्मा एवं प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने संयुक्त रूप से की! प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर प्राचार्य महोदय द्वारा सम्मानित किया गया तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि हमें इस पावन त्यौहार पर सभी बुराइयों का त्याग करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम द्वारा दिखाएं मार्ग पर चलकर अपने विद्यालय, परिवार सहित पूरे समाज को बुराइयों से बचाना है!
प्रतियोगिता का आयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा द्वारा किया गया जिसमें कक्षा अनुसार प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर PP-1 से नूर, अनाया, नक्श, PP-2 से चिराग, भूमित, कुणाल, PP-3 से तनीसी, असंग, कनीश, आर्यन, कक्षा प्रथम से प्रियांशी, चैतन्य, शौर्य, काव्या, कक्षा द्वितीय से चिराग, नक्श, तनिष, भावेश, हिमानी, कक्षा तृतीय से सीरत, नैंसी, आराध्या, इशिका, कक्षा चतुर्थ से जतिन, रूहानी, प्रियांशी, आशिया, कक्षा पंचम से भविष्य, अरिसा, हिमांशु तथा संस्कृति विजेता विजेता रही! रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं तथा आठवीं के लड़कों का समूह प्रथम स्थान पर रहा जिसमें जेम्स, शुभम, कार्तिक, यशदीप व आयुष रहे द्वितीय स्थान पर कक्षा सातवीं व आठवीं की लड़कियां शिवानी, कौशल, अनुष्का हर्षित रही, तृतीय स्थान पर कक्षा छठी से प्रियांशी, महक, श्रुति, लीजा का समूह विजेता रहा! प्रतियोगिता में सीमा रानी, प्रीति, प्रिया शर्मा, रोमी, मोनिका, रेनू, प्रियंका ज्योति, तनु, सोनिया शर्मा, वीनू सरोहा, नीलम वर्मा, मनीषा, प्रियंका, मनजीत, शांति, मधुबाला आदि का विशेष सहयोग रहा !



