दीपावली पर्व के उत्सव के उपलक्ष में बाल भारती विद्यापीठ गोहाना में आयोजित हुई रंगोली बनाओ प्रतियोगिता


गोहाना, 18 अक्टूबर : बरोदा रोड स्थित बाल भारती विद्यापीठ में वार्षिक परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी दीपावली के अवकाश से पूर्व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने कक्षा एवं क्षेत्र अनुसार भिन्न-भिन्न विषयों विकसित होता भारत, नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विकास आदि पर सुंदर-सुंदर रंगोलिया बनाई । प्रधानाचार्य सुमन कौशिक ने बताया कि गत अनेक वर्षों से विद्यालय की यह परंपरा रही है जिसमें बच्चों को उनकी प्रतिभा को प्रकट करने का अवसर दिया जाता है । बच्चे अपने सुयोग्य अध्यापकों के मार्गदर्शन में अपनी-अपनी कक्षा का रंगोली बनाने के लिए एक विषय चुनते हैं, स्वयं ही उसके साधन जुटाते हैं एवं उसे वास्तविकता में धरातल पर उतारते हैं। इस वर्ष हुई प्रतियोगिता में छठी कोरल, 7वीं बेरिल, 8वीं बेरिल, 9वीं बेरिल, 10वीं बेरिल, 11वीं कॉमर्स, 12वीं कॉमर्स अपनी अपनी कक्षा के समूह में प्रथम रहे । प्रबंध निदेशक हरि प्रकाश गौड़, प्रबंध समिति के सदस्यों मिथिलेश गौड़, रचित गौड़ एवं सोनू गौड़ तथा प्रधानाचार्या ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई दी। प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार से जुड़े सभी लोगों को पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी।



