सोनीपत ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु कराई गई प्रतियोगिता
जिलेभर के लगभग सभी स्कूलों के करीब 2 लाख 42 हजार 363 छात्रों ने लिया भाग


सोनीपत, 17 अक्टूबर। दिनांक 15 अक्तूबर 2025 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) के दिशा-निर्देशों तथा पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, IPS (ADGP) के कुशल मार्गदर्शन में जिलेभर के स्कूलों में सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में बचपन से ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।
जिला सोनीपत के सभी स्कूलों, कॉलेजों व आईटीआई संस्थानों में प्रथम चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता चार स्तरों पर संपन्न हुई —
1️⃣ प्रथम स्तर: कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी
2️⃣ द्वितीय स्तर: कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी
3️⃣ तृतीय स्तर: कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी
4️⃣ चतुर्थ स्तर: कॉलेज व आईटीआई के विद्यार्थी
प्रतियोगिता में जिलेभर से लगभग 2,42,363 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परीक्षा के दौरान पुलिस उपायुक्त (यातायात) नरेंद्र कादयान, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात राजपाल सिंह, सिटी ट्रैफिक इंचार्ज निरीक्षक देशराज एवं एसएचओ हाईवे मुरथल इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों का निरीक्षण किया। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अगले स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके बाद जिला, रेंज और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) नरेंद्र कादयान ने बताया कि —
“सड़क सुरक्षा जनजागरूकता हमारे लिए प्राथमिकता का विषय है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में बचपन से ही यातायात नियमों की समझ विकसित करना हमारा उद्देश्य है, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और आगे चलकर समाज में भी सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा दें। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी न केवल प्रश्नोत्तरी में भाग लें बल्कि दैनिक जीवन में भी ट्रैफिक नियमों का पालन कर दूसरों को प्रेरित करें।”



