सोनीपत पुलिस की महिला निरीक्षक राजेश कुमारी ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
महिलाओं को सड़क सुरक्षा नियमों व हेलमेट पहनने के फायदे बताए


सोनीपत, 17 अक्टूबर । पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, IPS (ADGP) के कुशल मार्गदर्शन में आज सोनीपत पुलिस की महिला निरीक्षक राजेश कुमारी ने महिलाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग की महत्ता समझाई।
निरीक्षक राजेश कुमारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका यातायात नियमों का पालन करना है। उन्होंने बताया कि हेलमेट पहनने से सिर की चोटों से जान बचाई जा सकती है, वहीं सीट बेल्ट लगाना जीवन रक्षा का सुरक्षा कवच है।
उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने परिवार और समाज में एक प्रेरक भूमिका निभाती हैं, इसलिए वे स्वयं यातायात नियमों की पालनकर्ता बनें और अपने बच्चों व परिवार को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर उन्होंने खुद स्कूटी चलाकर और हेलमेट का प्रयोग करके दिखलाया। कार्यक्रम में महिलाओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका महिला निरीक्षक राजेश कुमारी ने सहजता से उत्तर देते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों की व्यवहारिक जानकारी भी दी।


