सोनीपत पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर तकरीबन 88 लाख रूपये की ठगी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार,
न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
सोनीपत, 15 अक्टूबर : जिले के थाना सैक्टर 27 सोनीपत की पुलिस टीम ने जमीन बेचने के नाम पर तकरीबन 88 लाख रूपये की ठगी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बलबीर पुत्र ईश्वर निवासी राठधाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधिकारी ने बतलाया की गत 02 जुलाई 2025 को पवन पुत्र प्रेम निवासी गाँव लिवान जिला सोनीपत ने थाना सैक्टर 27 सोनीपत में शिकायत दी की दिनांक 30-07-2021 को मैने गाँव राठधाना के कर्मबीर पुत्र ईश्वर से उसकी जमीन कुल 6 कनाल 12 मरले कुल 3 करोड़ 30 लाख रूपये में तय होकर उसी दिन 23 लाख रूपये का चैक व 10 लाख रूपये नकद कुल 33 लाख रूपये देकर इकरारनामा लिखवाया था। जो इकरारनामे में उक्त जमीन की रजिस्ट्री के लिए दिनांक 15-11-2021 तय हुई थी परन्तु इकरारनामे के 9 दिन बाद ही दिनांक 07-08-2021 को बिमारी के कारण कर्मबीर उपरोक्त की मृत्यु हो गई थी जब मैंने उपरोक्त जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए मृतक कर्मबीर की पत्नी व उनके लड़के सुमित व अमित से सम्पर्क किया जिन्होंने मुझे कहा कि उक्त जमीन की इकरारनामें में तय समय पर ही रजिस्ट्री करवा देंगे और उक्त जमीन का सारा लेन देन उनका सगा ताऊ बलबीर पुत्र ईश्वर करेगा। जब मैंने उक्त जमीन की रजिस्ट्री बारे बलबीर पुत्र ईश्वर से बातचीत की तो उसने कहा कि घबराओ मत तुम्हारी जमीन की रजिस्ट्री टाईम पर ही हो जाएगा। जब मैंने दिनांक 14-11-2021 को मृतक की पत्नी उनके लड़के अमित व सुमित और मृतक के सगे भाई बलबीर से सम्पर्क करके जमीन की रजिस्ट्री करवाने बारे कहा तो उन्होंने मुझे कहा कि उक्त जमीन का इंतकाल हमारे नाम पर नहीं हुआ है जैसे ही इंतकाल हमारे नाम पर होगा तो उसी समय ही जमीन की रजिस्ट्री तुम्हारे नाम पर करवा देंगे। जो इसी बात को लेकर मृतक के परिवार वाले मुझे बार-बार गुमराह करते रहे और इस संबंध में गाँव राठधाना में पंचायत हुई और बलबीर, अमित व सुमित ने कहा कि टाईम ज्यादा हो गया है और अब जमीन के रेट भी काफी बढ़ गए है या तो जमीन के रेट बढ़ाओं या फिर जो बकाया राशी थी उसका ब्याज दो जो इस बात को लेकर पंचायत में सहमति हुई कि हम इकरारनामें में तय हुई राशी से एक करोड़ 55 लाख रूपये अधिक देने होंगे। उसके बाद सितम्बर/अक्तूबर माह 2024 में मैने नकद 31 लाख रूपये बलबीर को दिए और उसके तकरीबन 10 दिन बाद फिर से नकद 7 लाख रूपये बलबीर को दिए और एक माह बाद फिर नकद 7 लाख रूपये बलबीर को दिए। फिर बलबीर ने उक्त जमीन का सौदा करवाने वाले बिच्चोलिए बलवान पुत्र सुबे निवासी गाँव राठधाना को मेरे साथी प्रदीप के पास भेजा और कहा कि 10 लाख रूपये ले और उक्त जमीन की NOC तैयार करवा लो फिर मेरे साथी प्रदीप ने अपनी कम्पनी में काम करने वाले संदीप पुत्र आनन्द निवासी गाँव राठधाना को 10 लाख रूपये नकद देकर बलबीर के पास उसके घर पर भेजा और बलबीर को नकद 10 लाख रूपये दिलवाए। जो इस तरह से कुल 55 लाख रूपये नकद बलबीर व उसके परिवार के पास चले गए। परन्तु पैसे लेने के बाद भी हमारे बार बार कहने पर भी उक्त जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। जब मुझे शक हुआ तो मैने उक्त जमीन की NOC बारे तहसील से पता किया तो मुझे पता चला कि उक्त जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम पर करवानी पाई गई। मेरे साथ धोखाधड़ी करके बेईमानी से मुझसे 88 लाख रूपये ऐंठ कर उक्त जमीन की रजिस्ट्री अन्य व्यक्तियों के नाम पर करवा दी है। इस घटना का भारतीय दण्ड सहिंता की धाराओं के तहत थाना सैक्टर 27 सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना सैक्टर-27 सोनीपत की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी बलबीर पुत्र ईश्वर निवासी राठधाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है |