Breaking NewsSonipatपुलिस प्रशासन

पुलिस आयुक्त सोनीपत ने रात्रि गश्त के दौरान लिया इलाके का जायजा

थाना चेकिंग, एरिया चेकिंग एवं नाइट पेट्रोलिंग की — अपराध प्रवण क्षेत्रों को किया चिन्हित

सोनीपत, 15 अक्टूबर । पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, IPS (ADGP) द्वारा बीती रात्रि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का औचक दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना सदर सोनीपत, खरखौदा पुलिस चौकी सैदपुर सहित कई थाना क्षेत्रों की चेकिंग की। उन्होंने एरिया चेकिंग एवं नाइट पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस बल को सतर्क रहने और रात्रि के दौरान गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

कई थानों में कुछ अनियमितताएं भी पाई गईं, जिन्हें देखकर पुलिस आयुक्त ने संबंधित थाना प्रभारी एवं मोहरर थाना को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

पुलिस आयुक्त ने विभिन्न चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों और मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से गश्त रूट, तैनाती व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय सक्रिय पुलिसिंग से आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकता है।

इस दौरान उन्होंने अपराध प्रवण क्षेत्रों को चिन्हित करने, नशा, वाहन चोरी, स्नेचिंग आदि जैसी वारदातों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहनता से जांच की जाए ताकि अपराध पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेंद्र कादयान एवं सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजीत सिंह भी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त ममता सिंह, IPS (ADGP) ने कहा कि — “पुलिस की सक्रिय उपस्थिति ही जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है।”

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button