हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य मांगे राम ने किया बाल देखरेख संस्थानों का निरीक्षण

सोनीपत, 15 अक्टूबर। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य मांगे राम ने बुधवार को जिला के विभिन्न बाल देखरेख संस्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थानों में रह रहे बच्चों की देखरेख, शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, परामर्श एवं मनोरंजन संबंधी सुविधाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को भी सुना।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बच्चों को निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं, और बच्चों के संरक्षण तथा सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आयोग बच्चों के अधिकारियों के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहता है और अगर कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत आती है तो आयोग तुरंत उसपर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करता है। उन्होंने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है और उन्हें सभी सुविधाएं मिलने चाहिए ताकि वे बड़े होकर देश के विकास में अपनी भूमिका अदा कर सके।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई, सोनीपत की टीम उपस्थित रही, जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी रितू गिल, अतिरिक्त बाल कल्याण समिति सदस्या बबीता, अंजू दहिया तथा संगीता गौड़ भी मौजूद रहीं।