AdministrationBreaking NewsSonipat

गेल गैस लिमिटेड, सोनीपत की जनता से अपील : सुरक्षा अपनाएँ, सुरक्षित दीपावली मनाएं  

दीपावली पर सावधानी बरतें-गैस पाइपलाइन क्षेत्रों में पटाखें जलाने से बचें

 

सोनीपत,(अनिल जिंदल)15 अक्टूबर। प्रबंधक निदेशक गेल गैस लिमिटिड अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि दीपावली का त्योहार रोशनी और उल्लास का प्रतीक है, लेकिन इस दौरान आग की घटनाओं मे वृद्धि भी देखने को मिलती है। सोनीपत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के तहत भूमिगत पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) पाइपलाइनें बिछी हुई हैं। ऐसे में दीपावली के अवसर पर नागरिकों द्वारा की गई थोड़ी -सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का रूप ले सकती है

अरूण कुमार वर्मा ने सोनीपत के नागरिकों से अपील की है कि दीपावली के दौरान गैस पाइपलाईन मार्गों , बॉक्स, या गैस से जुड़ी संरचनाओं के आसपास पटाखे, दीये या अन्य ज्वलनशील वस्तुएँ जलाने से बचें। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक गैस एक स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन है, परंतु इसके उपयोग में सावधानी और जिम्मेदारी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पाइपलाईनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी की जाती है, लेकिन यदि आसपास खुली आग या चिंगारी उत्पन्न होती है, तो दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

गेल गैस प्रबंधक ने सोनीपत की जनता से अपील की है कि दीपावली के इस पावन अवसर पर गैस पाइपलाईन सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि गैस पाइपलाईन क्षेत्रों, मीटर बॉक्स या सीएनजी स्टेशन के पास पटाखे या दीये न जलाएँ। गैस की गंध महसूस होने पर तुरंत क्षेत्र खाली करें और गेल गैस लिमिटेड, सोनीपत कार्यालय नम्बर 0130-2235900/901 और गेल गैस हेल्पलाइन 1800-102-9282 पर सूचित करें।

किसी भी प्रकार के आगजनी कार्य या बिजली उपकरण के उपयोग से बचें। पाइपलाईन मार्ग पर लगे पीले सुरक्षा संकेत का ध्यान रखें और वहाँ पर खुदाई या भारी वस्तुएँ रखने से परहेज करें। गेल गैस लिमिटेड, सोनीपत ने सभी उपभोक्ताओं और नागरिको से अनुरोध किया कि वे सुरक्षित दीपावली मनाएँ, सजग रहें और गैस पाइपलाइनों की सुरक्षा में सहयोग दें।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button