रोजगार विभाग द्वारा बुधवार को किया गया रोजगार मेले का सफल आयोजन
-मेले में विभिन्न पदों पर 24 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

सोनीपत,(अनिल जिंदल)15 अक्टूबर। जिला रोजगार अधिकारी सविता लंबा ने बताया कि उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशन में रोजगार विभाग द्वारा बुधवार को रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ताकि जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जिला की 3 प्रतिष्ठित कम्पनियों एलआईसी, पुखराज हैल्थ तथा जी4एस ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत लगभग 110 युवाओं ने मेले में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें से 24 अभ्यर्थियों का चयन मौके पर ही विभिन्न पदों पर किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में युवाओं का उत्साह व भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि युवाओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए निकट भविष्य में भी जिला में और अधिक रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
इस अवसर पर सहायक रोजगार अधिकारी (गन्नौर) कनव वनायक, आंकड़ा सहायक सुमित कुमार तथा रोजगार विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।