बीपीएसएमवी मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खानपुर कलां / गोहाना, 15 अक्टूबर(अनिल जिंदल) । भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विभाग की अध्यक्षा प्रो० वरुणा तेहलान दहिया ने छात्राओं के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से बात की।
प्रो० वरुणा तेहलान दहिया ने छात्राओं से संवाद में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मानसिक संतुलन एवं आत्म-शांति प्राप्त करने के लिए अपनी दिनचर्या, नींद के पैटर्न, आहार एवं विचारों में सकारात्मक परिवर्तन आवश्यक हैं। प्रो० दहिया ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं है, बल्कि यह समग्र कल्याण की अवस्था है, जो भावनात्मक, सामाजिक और शारीरिक संतुलन से जुड़ी होती है।
इस अवसर पर छात्राओं की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने हेतु एवं जागरूकता के लिए पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें प्रतिभागी छात्राओं को “बी काइंड टू योर माइंड” विषय पर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने की चुनौती दी गई । इसी श्रृंखला में कविता-पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-सशक्तिकरण और भावनात्मक दृढ़ता पर आधारित प्रेरणादायी कविताएं प्रस्तुत कीं।
प्रो दहिया ने कहा कि इन गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने, संवेदनशीलता विकसित करने तथा एक सकारात्मक, सहानुभूतिपूर्ण और स्वस्थ वातावरण सृजित करने का संदेश दिया। प्रो दहिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना है। मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक प्रेरणादायी एवं सार्थक पहल साबित होगा।
इस अवसर पर विभाग के संकाय सदस्य सचिन, संदीप एवं सुश्री पारुल भी उपस्थित रहीं। विभाग के समस्त छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।