गाँव बढ़खालसा में किया गया महिला सम्मेलन का सफल आयोजन
महिलाओं ने भजन-कीर्तन और प्रेरणादायक प्रस्तुतियों से किया वीर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया को नमन

सोनीपत, 05 अक्टूबर। गांव बढ़खालसा में रविवार को एक भव्य महिला सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया, जिसमें गांव की महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा, उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के अमर बलिदान की गाथा को जन-जन तक पहुँचाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन और देशभक्ति गीतों के साथ हुई, जिनमें महिलाओं ने अपनी आत्मीय प्रस्तुतियों से वातावरण को भावनाओं और भक्ति से भर दिया। इस अवसर पर दादा कुशाल सिंह दहिया जी के जीवन, उनके संघर्ष और बलिदान पर आधारित प्रसंगों का भी उल्लेख किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह भाव-विभोर हो उठा।
कार्यक्रम का सबसे प्रेरणादायक क्षण तब आया जब एक नन्ही बालिका युक्ति कौशिक ने अपनी मधुर वाणी में प्रभावशाली भाषण देकर सभी महिलाओं को संबोधित किया। युक्ति की प्रस्तुति ने सभी के दिलों को छू लिया और सभा में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की आँखें गर्व और भावनाओं से नम हो उठीं।
इस अवसर पर बबीता दहिया तथा वरिष्ठ महिला बिरमती ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने वीरों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं केवल परिवार की नहीं, बल्कि राष्ट्र की भी शक्ति हैं, और उन्हें अपने वीर पूर्वजों की गाथाओं से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए।
महिला सम्मेलन ने यह सशक्त संदेश दिया कि समाज के हर वर्ग — विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं — को अपने वीरों की विरासत से जुड़ना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी देशभक्ति और बलिदान की भावना को आत्मसात कर सकें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, युवा बालिकाएँ, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।