दुकान का ताला तोड़कर पुराने मोबाईल व नकदी चोरी करने की घटना मे संलिप्त एक अपचारी बालक को लिया अभिरक्षा मे व दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
चोरीशुदा सात मोबाईल फोन किये बरामद, न्यायालय मे पेशकर आरोपी को भेजा जेल व अपचारी बालक को भेजा बाल सुधार गृह

गोहाना, 5 अक्टूबर : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने दुकान का ताला तोड़कर पुराने मोबाईल व नकदी चोरी करने की घटना मे संलिप्त एक अपचारी बालक को उसके परिजनों की मौजूदगी मे अभिरक्षा मे लिया है व एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक पुत्र रणधीर निवासी खानपुर कलां जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बतलाया कि दिनांक 11 सितंबर 2025 को सुमीत पुत्र सन्तराम गांव ककाना भादरी जिला सोनीपत ने थाना सदर गोहाना मे शिकायत दी कि दिनांक 05 सितबंर 2025 को जब मै दिन के तकरीब 12 बजे अपनी दुकान पर आया तो दुकान का ताला टूटा हूआ मिला और जाँच पड़ताल कि तो दुकान से पुराने 16 मोबाईल सेट व 7 हजार पाँच सौ रुपये नगद चोरी हुए मिले। जो अज्ञात चोरो ने मेरी दुकान मे चोरी की है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना सदर गोहाना मे अभियोग अंकित किया गया था।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक सतबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त आरोपी दीपक पुत्र रणधीर निवासी खानपुर कलां जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है व एक अपचारी बालक को भी अभिरक्षा मे लिया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा सात मोबाईल फोन बरामद किये है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व अभिरक्षा मे लिये अपचारी बालक को बाल न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह अंबाला रखा गया है |