मकान का ताला तोड़कर अलमारी मे रखे रुपये चोरी करने के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,
न्यायालय मे पेश कर लिये पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना,(अनिल जिंदल ), 5 अक्टूबर : जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर घर मे घुस कर अलमारी मे रखे रुपये चोरी करने की घटना मे संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किय है। गिरफ्तार आरोपी सुमित पुत्र कृष्ण निवासी बुटाना, दिपांशु पुत्र जगमाल निवासी गंगेसर, मोहित पुत्र उमेद व आकाश पुत्र उमेद दोनों निवासी गांव बिचपड़ी जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बतलाया कि दिनांक 03 अक्टूबर 2025 सुरेन्द्र पुत्र चांदराम गांव बुटाना जिला सोनीपत ने थाना बरोदा मे शिकायत दी कि तकरीबन 10-15 दिन पहले मे अपनी माता को गाड़ी की किश्त के पैसे तकरीबन एक लाख पचास हजार रूपये दे कर गया था जो आज समय करीब 1 बजे दोपहर को फोन आया और मुझे बताया की मकान के ताले टुटे हुये है और अलमारी मे एक लाख पचास हजार रूपये नही मिले फिर मैं अपने गांव बुटाना मे आया तो मैनें अपने मकान के अन्दर आ कर देखा तो मेरे मेन गेट जो मकान के अन्दर है उसका लॉक टुटा हुआ मिला ओर दोनो कमरो के ताले खुले हुऐ मिले जो मैनें देखा तो लोहे की अलमारी का लॉक खुला हुआ मिला और अलमारी के अन्दर छोटे लॉकर मे रखे रुपये नही मिले जो मेरी माता सुबह 7-8 बजे काम पर गयी थी ओर 12-1 बजे दोपहर को अपनी घर आई थी जो किसी नाम पता ना मालुम चोरो द्वारा मेरे मकान के अन्दर घुस कर के मेन गेट का ताला तोड़कर रूपये चोरी किये गये है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना बरोदा मे अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक कृष्ण ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त चार आरोपियों सुमित पुत्र कृष्ण निवासी बुटाना, दिपांशु पुत्र जगमाल निवासी गंगेसर, मोहित पुत्र उमेद व आकाश पुत्र उमेद दोनों निवासी गांव बिचपड़ी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।