गोहाना क्षेत्र में व्यापारी के अपहरण व फिरौती मामले में संलिप्त तीन बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, दो घायल, एक गिरफ्तार

गोहाना, (अनिल जिंदल), 04 अक्टूबर : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह आईपीएस, ADGP एवं पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के कुशल मार्गदर्शन में सोनीपत पुलिस एवं एसटीएफ सोनीपत की संयुक्त टीमों ने गोहाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारी के अपहरण और फिरौती की घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद काबू किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए PGI खानपुर में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरे को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ सोनीपत की टीम (प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह) एवं सीआईए गोहाना टीम (प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह) को संयुक्त रूप से गुप्त सूचना मिली थी कि अपहरण और फिरौती के प्रकरण में वांछित आरोपी – कपिल पुत्र महेन्द्र निवासी निजामपुर, दीपक पुत्र बलजीत निवासी निजामपुर, तथा मोहम्मद साहिल पुत्र जहूर अहमद निवासी डेरा बस्सी, पंजाब – अवैध असलों के साथ किसी वारदात की फिराक में खेड़ी दमकन से सिकन्दरपुर माजरा रोड़ पर हैं। पुलिस टीमों ने योजना बनाकर घेराबंदी की, तो आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। मौके से एक जीवित कारतूस, अवैध हथियार एवं XUV 300 वाहन बरामद किए गए।
घायलों की पहचान कपिल और दीपक के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपी मोहम्मद साहिल को पुलिस ने बिना चोट के दबोच लिया। पुलिस की सूझबूझ व तत्परता से कोई भी पुलिसकर्मी हानि से सुरक्षित रहा।
इस संबंध में थाना सदर गोहाना में मुकदमा संख्या 372 दिनांक 04.10.2025 धारा 132, 121(1), 221, 109(1), 3(5) BNS तथा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अरेस्टेड प्लेस – खेड़ी दमकन रोड़ गाँव सिकन्दरपुर माजरा
अभियोग सख्या 338 दिनाँक 16.09.2025 धारा 126, 140(2),3(5),351(3) BNS & A.ACT थाना बरोदा जिला सोनीपत में आरोपियान कपील व दीपक उपरोक्तो पर पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह IPS, ADGP द्वारा 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित है।
रिकवरी – दो देसी कट्टा 315 बोर & एक जींदा कारतूस 315 बोर & एक कार मार्का महिंद्रा XUV 300 NO. HR-78-0986.
आपराधिक रिकार्ड :-
आरोपी कपिल पुत्र महेन्द्र निवासी गाँव निजामपुर जिला सोनीपत का आपराधिक रिकार्ड :-
1. अभियोग सख्या 93 दिनाँक 07.05.2005 धारा 25-54-59 A.ACT थाना सदर जीन्द ।
2. अभियोग सख्या 128/2005 धारा 392,394,397,34 IPC थाना कझांवला दिल्ली ।
3. अभियोग सख्या 126 दिनाँक 23.07.2008 धारा 302 IPC & 25-54-59 A.ACT थाना बरोदा।
4. अभियोग सख्या 152 दिनाँक 12.06.2009 धारा 307,427,449,506,34 IPC & 25-54-59 A.ACT थाना बरोदा ।
5. अभियोग सख्या 153 दिनाँक 12.06.2009 धारा 307,427,506,34 IPC & 25-54-59 A.ACT थाना बरोदा ।
6. अभियोग सख्या 208 दिनाँक 28.07.2009 धारा 302,341 IPC & 25-54-59 A.ACT थाना बरोदा ।
7. अभियोग सख्या 276 दिनाँक 29.08.2009 धारा 353,307 IPC & 25-54-59 A.ACT थाना सदर गोहाना ।
8. अभियोग सख्या 241 दिनाँक 04.09.2009 धारा 174A IPC थाना बरोदा
9. अभियोग सख्या 77 दिनाँक 18.04.2010 धारा 302,120B,34 IPC & 25-54-59 A.ACT थाना बरोदा ।
10. अभियोग सख्या 190 दिनाँक 18.05.2015 धारा 148,149,186,332,353,323,307 IPC थाना शहर गोहाना ।
11. अभियोग सख्या 111 दिनाँक 05.03.2021 धारा 323,406,498A,506 IPC थाना नारनौंद (हांसी)
12. अभियोग सख्या 296 दिनाँक 09.06.2022 धारा 307,216,120B,34 & 25-54-59 A.ACT थाना सिविल लाईन सोनीपत।
13. अभियोग सख्या 338 दिनाँक 16.09.2025 धारा 126, 140(2),3(5),351(3) BNS & A.ACT थाना बरोदा ।
14. अभियोग सख्या 372 दिनाँक 04.10.2025 धारा 109(1),121(1),132,221,3(5) BNS & 25-54-59 A.ACT थाना सदर गोहाना ।
आरोपी दीपक पुत्र बलजीत निवासी गाँव निजामपुर थाना बरोदा का आपराधिक रिकार्ड
1. अभियोग सख्या 338 दिनाँक 16.09.2025 धारा 126, 140(2),3(5),351(3) BNS & A.ACT थाना बरोदा ।
2. अभियोग सख्या 372 दिनाँक 04.10.2025 धारा 109(1),121(1),132,221,3(5) BNS & 25-54-59 A.ACT थाना सदर गोहानाl
आरोपी मोहम्मद साहिल पुत्र जहुर अहमद निवासी गुलमोहर सिटी, डेरा बस्सी पंजाब का आपराधिक रिकार्ड :-
1. अभियोग सख्या 338 दिनाँक 16.09.2025 धारा 126, 140(2),3(5),351(3) BNS & A.ACT थाना बरोदा ।
2. अभियोग सख्या 372 दिनाँक 04.10.2025 धारा 109(1),121(1),132,221,3(5) BNS & 25-54-59 A.ACT थाना सदर गोहाना