‘राम मंदिर से परम वैभव की यात्रा’ विषय पर आज सेमिनार

नई दिल्ली, (अनिल जिंदल), 04 अक्टूबर । सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था चेतना की ओर से रविवार, 5 अक्टूबर को ‘राम मंदिर से परम वैभव की यात्रा’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक आस्था, दायित्व, जवाबदेही, कर्तव्यपरायणता, राष्ट्र उत्थान एवं सामाजिक, आर्थिक, नैतिक, सांस्कृतिक विकास के क्रम में यह ‘चेतना’ का 74 वां आयोजन होगा जो वरिष्ठ समाजसेवी लाला राधेश्याम गुप्ता की स्मृति में आयोजित किया जाएगा।
सेमिनार दिल्ली के रोहिणी स्थित होटल क्राउन प्लाजा में सुबह 9.30 पर शुरू होकर बाद दोपहर तक चलेगा। इसमें उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चांदोलिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा गौतम खट्टर (संस्थापक, सनातन महासंघ) मुख्य वक्ता होंगे।चेतना के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि सेमिनार की अध्यक्षता डॉ कौशल कांत मिश्रा (मीडिया पैनलिस्ट, भाजपा) करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के विख्यात अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगे। टीआरवी के चेयरमैन त्रिलोकी नाथ गोयल एवं महेंद्र बंसल (बंसल भवन, रोहिणी) सेमिनार के विशिष्ट अतिथि होंगे। लाला राधेश्याम गुप्ता की धर्मपत्नी मीना गुप्ता की भी विशेष उपस्थिति रहेगी |
गुप्ता शूज प्रा. लि.(विष्णु गुप्ता व अरुण गुप्ता) ने सेमिनार के प्रायोजक का दायित्व संभाला है।