AdministrationBreaking NewsSonipat

जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने ली जिले के सभी एआरओ की बैठक

 

सोनीपत, 01 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी कम उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार मतदाताओं से प्राप्त फार्मो का निपटारा निर्धारित समय-सीमा पर करने के संबंध मे सभी एआरओ की बैठक ली। उन्होंने सभी एआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि वो सभी फार्मो को निपटारा 7 दिन के अंदर करने का कार्य करे। सभी एआरओ फार्म के निपटारे का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करे। जिस पर एआरओ ने बताया कि सभी फार्मो का निपटारा समय सीमा मे किया जा रहा है। केवल ऐसे फार्म ही लंबित रखे गए है। जिन पर तकनीकी कारण से निर्णय नही लिया जा रहा है। उन्होंने सभी एआरओ को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतो को पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उन्होंने सभी एआरओ व जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ के साथ उनके कार्य से संबंधित विस्तार में चर्चा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button