सेवा पखवाड़ा: आईटीआई छात्राओं ने किया जिला के उच्च शिक्षा संस्थानों में भ्रमण
छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम

सोनीपत, 01 अक्टूबर। सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के अतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत के 75 छात्राओं ने बुधवार को जिला के उच्च शिक्षा संस्थानों का भ्रमण किया।
प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि वर्ग अनुदेशक श्री सुनील दत्त व अन्य अनुदेशकों की देख-रेख में आईटीआई सोनीपत के छात्र-छात्राओं का राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत तथा केन्द्रीय पैट्रोकैमिकल्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, मुरथल में वर्कशॉप तथा अन्य स्थानों का भ्रमण करवाया गया तथा इन संस्थानों में चल रहे व्यवसायों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
उन्होंने बताया कि छात्राओं को उच्च शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा छात्रों को आई०टी०आई० करने उपरांत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होनें बताया कि इस प्रकार उच्च शिक्षण संस्थानों के भ्रमण से छात्र-छात्राओं में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा उन्हें विभिन्न प्रकार के उच्च शिक्षा के कोर्सों के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का भी आयोजन करवाया गया। जिसमें ईम्प्लॉयबिलिटी अनुदेशिका श्रीमति ज्योति द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सैल्फ लरनिंग (स्वंय अध्ययन) के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया व छात्र-छात्राओं को स्वंय अध्ययन लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पूरे संस्थान में सभी छात्र-छात्राओं व अनुदेशकों की सहायता से पुरानी होस्टल बिल्डिंग के चारो तरफ के पार्क व अन्य स्थानों की साफ-सफाई करवाई गई। छात्र-छात्राओं को सफाई अभियान से जोड़कर अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के मेजर संजय श्योराण, सुरेश ढांडा, दीपक कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुनील दत्त, मुकेश नेहरा, सुनील मलिक, सुभाष चन्द्र, हरदीप, रणबीर, नरेन्द्र, अरविंद, प्रदीप, अजय कुमार, सुनील तथा एनसीसी कैडेटस इत्यादि समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा।