राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत के विद्यार्थियों ने औद्योगिक इकाईयों में भ्रमण कर आधुनिक मशीनों व तकनीकों के बारे में ली जानकारी

सोनीपत, 30 सितम्बर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को 75 विद्यार्थियों को वर्ग अनुदेशक सुभाष चन्द्र व अन्य अनुदेशकों की देखरेख में सोनीपत स्थित उद्योगों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बिग डीपर एलएलपी कंपनी का दौरा कर छात्र-छात्राओं को उद्योगों की कार्यप्रणाली, नई तकनीकों तथा आधुनिक मशीनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी उद्योगों के भ्रमण से छात्रों को वास्तविक कार्यप्रणाली का अनुभव होता है, जो उनके भविष्य के करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें ईम्प्लॉयबिलिटी अनुदेशिका मूर्ति देवी ने छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग और लाइफ काउंसलिंग के अंतर, उनके महत्व तथा आज के समय में तेजी से बढ़ रहे प्लेटफॉर्म, जॉब व ऐप आधारित रोजगार अवसरों की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त, पूरे संस्थान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और अनुदेशकों की सहायता से फाउंड्रीमैन वर्कशॉप, स्टेनो बिल्डिंग एवं पार्क क्षेत्र की साफ-सफाई की गई तथा छात्रों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के मेजर संजय श्योराण, सुरेश ढांडा, दीपक कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुनील दत्त, मुकेश नेहरा, सुनील मलिक, सुभाष चन्द्र, हरदीप, ओमबीर सरोहा, अश्विनी, सुनील कुमारी, एनसीसी कैडेट्स सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।