विशेष प्रचार अभियान:भजन पार्टियों ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर किया सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
विभागीय सूचीबद्ध पार्टियों द्वारा सोमवार को गांव भवांपुर, बिन्दरौली, गामड़ी, खानपुर, राजपुर, राजलूगढ़ी, हलालपुर, झिंझोली, भौगीपुर, तथा चिरसमी में किए गए कार्यक्रम आयोजित

सोनीपत, 30 सितंबर। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में शुरू किए गए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विभागीय सूचीबद्घ भजन पार्टियों ने सोमवार को विभिन्न गांवों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया।
इस दौरान विभागीय सूचीबद्ध पार्टियों द्वारा गांव भवांपुर, बिन्दरौली, गामड़ी, खानपुर, राजपुर, राजलूगढ़ी, हलालपुर, झिंझोली, भौगीपुर, तथा चरस्मी में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में पार्टियों ने गीत व रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वार चलाई जा रही विभिन्न प्रकार योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं और युवा शामिल हुए।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री राकेश गौतम ने बताया कि विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उद्देश्य जिलावासियों को सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों के बारे में भजनों व रागनियों के माध्यम से जागरूक करना। इसके साथ ही पार्टियां ग्रामवासियों को पौधारोपण के महत्व भी समझा रही है व पेड़ लगाने व उनके रखरखाव के लिए प्ररित कर रही है। 17 सितंबर से चलाए गया यह अभियान अब अंतिम दिनों में आ पहुॅचा है। सेवा पखवाड़ा के अतर्गत प्रचार-प्रसार को कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। विभाग के द्वारा चलाए गए इस अभियान को जिला के सभी गांवों में सराहा गया।