उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में विभिन्न विषयों को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक
बिना नंबर प्लेट व काली फिल्म लगाकर चलने वाहनों के किए जाए चालान-उपायुक्त सुशील सारवान

जिला में चोरी के वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस नाकों पर करें वाहनों की चैकिंग
-युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस विभाग जिला में स्थित विश्वविद्यालयों के पास शाम के समय पुलिस करें गश्त
-त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहर में पुलिस लगाए अधिक गश्त, ताकि शहर रहे जाम मुक्त
-दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर करें कार्रवाई
– सडक़ दुर्घटना के पीडि़तों को मुफ्त कैशलेस इलाज योजना को प्राईवेट अस्पतालों में लागू करवाने के लिए एसडीएम करें प्राईवेट अस्पतालों मालिकों के साथ करें बैठक
-जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए करें कार्रवाई
सोनीपत, 30 सितम्बर। उपायुक्त सुशील सारवान ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिना नंबर प्लेट या काली फिल्म (टिंटेड ग्लास) लगाकर सडक़ों पर दौडऩे वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे वाहनों के चालान किए जाएंगे और जरूरत पडऩे पर आगे की वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि नंबर प्लेट हर वाहन की पहचान होती है। इसके अभाव में न केवल कानून व्यवस्था प्रभावित होती है बल्कि दुर्घटना या आपराधिक घटनाओं की स्थिति में पहचान मुश्किल हो जाती है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में विभिन्न विषयों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कई बार क्राईम केसों में देखा गया है कि क्राईम करते समय जो वाहन प्रयोग किया गया है वह चोरी का मिलता है इसलिए पुलिस विभाग जिला में चोरी के वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस नाकों पर करें वाहनों की ज्यादा से ज्यादा चैकिंग करें। अगर इस दौरान कोई ऐसा वाहन मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस विभाग शाम के समय जिला में स्थित विश्वविद्यालयों के आस-पास गश्त करें ताकि वहां किसी प्रकार का नशीले पदार्थ प्रयोग न हों।
उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस विभाग शहर में अधिक गश्त लगाए ताकि शहर जाम मुक्त रहे। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति सडक़ पर वाहन खड़ा करता है तो उसके वाहन का चालान करें। पिछले महीने जिला में हुई दुर्घटनाओं के बारे में समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित करें जहां पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही है। इन स्थानों पर दुर्घटना होने का कारण पता लगाकर उन समस्याओं को दूर करें।
उन्होंने कहा कि भारत में 1.5 लाख स्कीम सडक़ दुर्घटना के पीडि़तों को मुफ्त कैशलेस इलाज देने के लिए लागू की गई है। इस योजना के तहत, मोटर वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति को किसी भी निर्दिष्ट अस्पताल में अधिकतम सात दिनों तक के लिए 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार मिल सकता है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए संबंधित एसडीएम प्राईवेट अस्पतालों के मालिकों के साथ बैठक करें ताकि सभी अस्पतालों में इस योजना का पालन किया जाए। उपायुक्त ने बैठक में अवैध निर्माण के संदर्भ में डीटीपी को निर्देश दिए कि जिला में कही भी अवैध कालोनी नहीं विकसित होनी चाहिए। अगर कहीं भी अवैध निर्माण हो रहा है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।
इस मौके पर डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, एसीपी अमित धनखड़ सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—