गाड़ी में तेल डलवाकर बिना रूपये दिये गाड़ी भगा ले जाने व तेल डालने की मशीन को गिराकर तोड़ने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,

गोहाना, 29 सितंबर : जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने पैट्रोल पम्प से गाड़ी में तेल डलवाकर बिना रूपये दिये गाड़ी भगा ले जाने व तेल डालने की मशीन को गिराकर तोड़ने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विशाल पुत्र भूपसिंह व सुधीर पुत्र भूपसिंह निवासी गांव धर्मगढ़ जिला पानीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बतलाया कि दिनांक 26 सितबंर 2025 को आशीष कुमार पुत्र नरेश कुमार गांव नुरणखेङा गोहाना ने थाना बरोदा मे शिकायत दी कि मैं गांव माहरा मे HP श्री बाला जी नाम से पैट्रोल पम्प चलाता हूँ। दिनांक 26 सितबंर 2025 को समय दिन के तकरीबन 3.07 PM पर एक कार मेरे पम्प से बिना पैसे दिए 2600/- रूपये का तेल लेकर भाग गई और पम्प की पैट्रोल मशीन को गिराकर तोङ दिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अतंर्गत थाना बरोदा मे अभियोग अंकित किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक उदय ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त दो आरोपियों विशाल पुत्र भूपसिंह व सुधीर पुत्र भूपसिंह निवासी गांव धर्मगढ़ जिला पानीपत को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।