AdministrationBreaking NewsPoliticsSonipatबीजेपी

कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में आई 20 शिकायतों में से राज्यमंत्री गौरव गौतम ने 16 शिकायतों का मौके पर किया समाधान 

जीरो टॉलरेंस नीति के साथ हरियाणा सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उठा रही है सख्त कदम -राज्यमंत्री गौरव गौतम

-राज्यमंत्री ने जांच में दोषी पाए जाने पर गांव बनवासा के पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

सोनीपत, 29 सितंबर। हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार किसी भी भ्रष्टाचार या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दिशा में शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रष्टïाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद हॉल में कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र को जनता के प्रति जवाबदेह और पारदर्शी बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की गुंजाइश न छोड़ी जाए। भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था से ही विकास कार्यों की गति तेज होगी और आमजन का सरकार पर विश्वास और मजबूत बनेगा।

बैठक के दौरान राज्यमंत्री ने 20 शिकायतों में से 16 शिकायतों को मौके पर ही समाधान किया और 04 शिकायतों के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिकायतों का समाधान अगली बैठक तक हो जाना चाहिए। बैठक के दौरान उनके समक्ष गांव बनवासा के कप्तान सिंह ने शिकायत दी कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी कर उनकी 16 कनाल 6 मरले जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है, जिसपर कार्यवाही करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए और इस धोखाधड़ी में अगर कहीं भी पटवारी की संलिप्ता पाई जाती है तो उसे तुरंत निलंबित किया जाए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

राज्यमंत्री ने बैठक में सेक्टर-12 निवासी जयपाल सिंह ने शिकायत दी कि सेक्टर-23 में डिफेंस के सदस्यों द्वारा नेशनल एक्स सर्विसमैन वैलफेयर सोसायटी बनाई गई थी और उनके नाम पर फ्लैटों की अलॉटमेंट की गई थी, लेकिन ये फ्लैट उनको देने की बजाय ऐसे लोगों के नाम किए गए जो इस इस सोसायटी के सदस्य भी नहीं है। इसपर कार्यवाही करते हुए राज्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच की जाए और दिस व्यक्ति ने गलत कार्य किया है उसके खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके बाद एक अन्य मामले में भीम नगर सोनीपत निवासी कोमल की शिकायत पर राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिस व्यक्ति को इसने प्लॉट बेचा है उसे बुलाकर इसको पूरे पैसे दिलवाए जाएं।

राज्यमंत्री ने अवैध कब्जे को लेकर गांव आहुलाना के लोगों की शिकायत पर बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे स्वयं मौके मुआयना कर स्थिति की जांच करें। इसके बाद प्रियंका की शिकायत पर राज्यमंत्री ने डीईओ को निर्देश दिए कि संबंधित स्कूल प्रशासन को बुलाकर इस लडक़ी के मूल दस्तावेज इसको उपलब्ध करवाएं। इसके बाद गांव मदीना निवासी प्रीति ने शिकायत दी कि कुछ लोगों द्वारा उसके पति की हत्या कर दी गई थे और उनमें से कुछ लोग अब भी बाहर घूम रहे हैं और वे लोग उनके घर आकर समझौते के लिए उनको धमकी दे रहे है, जिसपर राज्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाएं और अगर कोई इनको धमकी दे रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा धोखाधड़ी के अन्य मामले में महाबीर की शिकायत पर राज्यमंत्री ने दोबारा जांच करने के निर्देश दिए।

दिल्ली निवासी विजय बंसल ने शिकायत दी कि उसने वर्ष 2023 में गोहाना में जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री भी हो गई और अंतकाल भी लेकिन कुछ प्रॉपर्टी डीलरों ने उनकी इस भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस मामले में राज्यमंत्री ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर अवैध कब्जा छुटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक और मामले में करनाल निवासी सुमन सैनी ने शिकायत दी कि गोहाना में उसके परिवार की जमीन है जिसपर किसी व्यक्ति द्वारा नाजायज रास्ता बनाने के लिए मिटी डाली गई है। इस मामले की जांच करने के लिए राज्यमंत्री ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि वे इस जगह का मौके मुआयना करें। इसके बाद हरिप्रकाश मंगला की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्होंने जो जमीन खरीद है उतनी जमीन पर इनको कब्जा दिलवाया जाए।

इस मौके पर विधायक पवन खरखौदा, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, भाजपा वरिष्ठï नेता देवेन्द्र कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सोनीपत अशोक भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेन्द्र मलिक, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया सहित सभी एसडीएम, एसीपी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button