AdministrationBreaking NewsPoliticsSonipatबीजेपी

सुशासन की नींव को और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने किया राजस्व विभाग की चार योजनाओं का किया शुभारंभ

-पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली के शुरू होने से लोगों को रजिस्ट्री करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति-विधायक देवेन्द्र कादियान

-राजस्व विभाग में हुए डिजीटलीकरण से लोगों को बिना भ्रष्टाचार के पारदर्शी व सरलता के साथ मिल रहा है योजनाओं का लाभ-विधायक निखिल मदान

-सभी राजस्व अधिकारी इन योजनाओं को धरातल पर करें तुरंत लागू, ताकि लोगों को मिल सके इन सुविधाओं का लाभ-उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत,(अनिल जिंदल), 29 सितम्बर। लोगों के प्रति सेवा का भाव रखते हुए हरियाणा में 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने सुशासन की नींव को और अधिक मजबूत करने के लिए एक और पहल की शुरूआत करते हुए राजस्व विभाग की चार योजनाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंंत्री ने लाड़वा विधानसभा की सब-तहसील बाबैन से विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला में पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सऐप चैटबोट तथा राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया ताकि लोगों को और अधिक सहूलियत मिल सके।

इस दौरान जिला स्तर पर लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक देवेन्द्र कादियान ने इस मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को शुभाकामनाएं दी और जनसेवा को समर्पित इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पेपर रहित रजिस्ट्ररी प्रणाली के शुरू होने से लोगों को रजिस्ट्री करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। इस योजना के शुरू होने से लोग अब घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से रजिस्ट्री से संबंधित सभी आकड़े भरकर मोबाईल से ही रजिस्ट्री के लिए समय बुक कर पाएंगे, इसके बाद संबंधित अधिकारी इन दस्तावेजों को चैक कर आवेदनकार्ता को फोटो के लिए बुलाएं और आसानी से उसकी रजिस्ट्री हो जाएगी।

विधायक ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत प्रतिदिन हरियाणा सरकार द्वारा लोगों की सेवा के लिए कोई न कोई योजना लागू की जा रही है। सशक्त हरियाणा-सुशासन प्रशासन के संकल्प को पूरा करते हुए हरियाणा सरकार आगे बढ़ रही है। सरकार द्वारा राजस्व विभाग की योजनाओं में समय-समय पर परिवर्तन लाकर कामकाज को सरल, पारदर्शी और जनहितैशी बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की हमेशा यही मंशा रहती है कि लोगों को कार्यालयों के कम से कम चक्कर काटने पडे और लोगों को उनके द्वार पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज जो निशादेही के कार्य को भी पेपर रहित बनाया है इससे भी आपसी पारिवारिक जगड़ों में कमी आएगी। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा शुरू किए गए व्हाट्सऐप चैटबोट के माध्यम से लोग अपने मोबाईल पर ही राजस्व विभाग से संबंधित सभी योजनाओं तथा कागजातों के बारे में पता लगा सकेंगे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यक्रम में सोनीपत विभाग निखिल मदान ने कहा कि राजस्व विभाग में हुए डिजीटलीकरण से लोगों को बिना भ्रष्टाचार के पारदर्शी व सरलता के साथ योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज शुरू की गई पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली के माध्यम से हरियाणा सरकार ने भ्रष्टïाचार की जड़ों पर सीधा प्रहार किया है। इस पहल से रजिस्ट्री डिजीटल होगी और मानव हस्तक्षेप कम होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी इस पहल से लोगों को समय की बचत होगी उन्हें लाईनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली के ऑनलाईन होने से अब लोगों को अपने फोन पर ही अपने केस संबंधित तारीखों के बारे में पता लग जाएगा उन्हें संबंधित कार्यालयों में चक्कर न काटने पड़ेंगे। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी, जिससे जमीनी मामलों का निर्णय भी जल्द हो सकेगा।

विधायक ने कहा कि आज हरियाणा सरकार ने सरकार की अधिकतर योजनाओं का ऑनलाईन किया है, जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है। सरकार के इस कदम से भ्रष्टाचार व बिचौलियों का अंत हुआ है। उन्होंने कहा कि कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ की हड्डी है इसलिए हमारे किसान विवादों से मुक्ति मिले इसी सोच पर आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार ने पेमाईस के कार्य को पेपर रहित किया है। अब किसान घर बैठे अपनी जमीन की पेमाईस सामान्य खर्च पर करवा सकेगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप चैटबोट के माध्यम से हमारे नागरिक घर बैठे अपने मोबाईल पर ही राजस्व विभाग की सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।

इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि आज सरकार द्वारा जो योजनाएं शुरू की गई है सभी राजस्व अधिकारी इन योजनाओं को धरातल पर तुरंत लागू करें, ताकि लोगों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा इन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक भी करें ताकि रजिस्ट्री के कार्य में हुए इस परिवर्तन को लोग जल्दी से अपनाएं। उन्होंने कहा कि पेपर रहित निशानदेही के लिए सभी पटवारियों को ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले दिनों जिला में हुई बारिश के कारण फसलों में हुए जलभराव की रिपोर्ट तुरंत भेजे ताकि किसानों को जल्द से जल्द फसलों का मुआवजा मिल सके। उन्होंने डीआईओ को भी निर्देश दिए कि इन योजनाओं के बारे में सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों को ट्रनिंग दिलवाना सुश्चिित करें।

कार्यक्रम के पूर्व सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौक पर भाजपा वरिष्ठï नेता देवेन्द्र कौशिक, प्रदीप सांगवान, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ० अनमोल, डीआरओ सुशील शर्मा सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button