Breaking News

कैरियर वही चुनें जो दिल और दिमाग के करीब हो – कुलपति श्री अशोक कुमार

 

राई (सोनीपत), 26 सितम्बर 2025 – स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा, राई, सोनीपत में आयोजित लाइफ़ स्किल वर्कशॉप में कुलपति श्री अशोक कुमार ने लगभग 400 विद्यार्थियों से प्रेरक संवाद किया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफल और संतोषजनक जीवन के लिए वही करियर चुनें जो दिल और दिमाग के करीब हो। कुलपति ने कहा, यह कहना कि मेरे पास समय नहीं है, सही नहीं है, क्योंकि समय सबको बराबर मिलता है। ज़रूरी यह है कि आप अपनी पसंद और क्षमता को पहचानें। सोचें कि आप किस काम में निपुण हैं, किसे करने में आपको खुशी मिलती है। करियर वही चुनें जहाँ आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें और कभी ऊब महसूस न करें।

उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि अपने पसंदीदा विषयों की सूची बनाएं, उन पर मनन करें और आगे बढ़ने के लिए नियमित रूप से प्रयास करें। कुलपति ने जोर देकर कहा कि सफलता के लिए हार्डवर्क के साथ स्मार्टवर्क का संतुलन आवश्यक है। उन्होंने कहा, लक पर निर्भर नहीं रहा जा सकता, असली सफलता मेहनत और समर्पण से मिलती है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

श्री कुमार ने कई प्रेरणादायक उदाहरण भी साझा किए। उन्होंने थॉमस एडिसन का जिक्र करते हुए बताया कि दस हज़ार प्रयासों के बाद उन्होंने बल्ब का आविष्कार किया। इसी तरह, भास्कर राव (आईपीएस), जिन पर बारहवीं फेल फ़िल्म बनी, ने लगातार असफलताओं के बावजूद मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने कहा कि एकलव्य की तरह अनुशासन, एकाग्रता और समर्पण से असंभव को संभव बनाया जा सकता है। श्री अशोक कुमार ने विद्यार्थियों से जोखिम उठाने की हिम्मत रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, रिस्क हर जगह है, लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो जोखिम लेने का साहस रखते हैं।

कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने विद्यार्थियों को अपने सपनों को पहचानने और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया। इस दौरान विधर्थियों ने कुलपति से अपनी लाइफ से सम्बंधित सवाल जवाब किये जिनका कुलपति ने सहजता से उत्तर दिया| कार्यशाला के दौरान विश्विधालय का सभी स्टाफ भी मौजूद रहा|

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button