पुलिस ने त्योहारों के अवसर पर भारी मात्रा में नकली घी की तस्करी करने की घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार,
न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना, 23 सितंबर : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह आईपीएस, ADGP के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के कुशल नेतृत्व में जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें भारी मात्रा में नकली घी की तस्करी करने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित पुत्र मुकेश निवासी शिव कालोनी जीन्द का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनांक 21/22 सितम्बर 2025 की रात को थाना शहर गोहाना में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पडताल जुराईम वाल्मीकि चौक गोहाना पर मौजूद था कि कन्ट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ऑटो में नकली घी है जो यह ऑटो जीन्द पुल की तरफ से पुराना बस अड्डा की तरफ आयेगा जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर बजाज मैडिकल स्टोर पुराना बस अड्डा के पास पहुँची और नाकाबंदी शुरु की तो कुछ समय बाद एक ऑटो जींद फ्लाईओवर की तरफ से बजाज मैडिकल स्टोर की तरफ आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने ईशारा करके रुकवाया तो एक शख्स ऑटो से उतरा जिसने अपना नाम जसबीर पुत्र पालेराम निवासी गांव बीबीपुर जिला जीन्द बतलाया जो पुलिस टीम ने शख्स से ऑटो में रखे सामान बारे पूछा तो उसने बतलाया कि ऑटो मे रखी पेटियो में अलग-अलग कम्पनी का नकली घी है जो पुलिस टीम ने नियमानुसार सभी पेटियो को खोलकर चैक किया तो राजधानी क्रैश की एक पेटी में 2-2 लीटर के 9 डिब्बे, राधा कृष्णा शुद्ध घी की एक पेटी में 2-2 लीटर के 9 डिब्बे, राजधानी फैश की एक पेटी में 5-5 लीटर के 4 डिब्बे, राधा कृष्णा शुद्ध घी की 2 पेटी जिसमे प्रत्येक पेटी में 500 एमएल के 36 डिब्बे, हरियाणा उत्सव शुद्ध घी की 5 पेटी जो प्रत्येक पेटी मे 1-1 लीटर के 15 डिब्बे, राजधानी क्रैश देसी घी की 3 पेटी जो प्रत्येक पेटी से 1-1 लीटर के 15 डिब्बे व राधा कृष्णा प्योर घी की 15 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 1-1 लीटर के 15 डिब्बे मिले थे जो कुल 28 पेटी थी। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक अमित ने घटना मे संलिप्त आरोपी जसबीर पुत्र पालेराम निवासी गांव बीबीपुर जिला जींद को नकली घी सहित पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी अमित पुत्र मुकेश निवासी शिव कालोनी जीन्द को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।