पुलिस ने लाठी डंड़ो से पीट पीटकर व्यक्ति की हत्या करने की घटना मे संलिप्त सातवें आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना, 20 सितंबर : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, आईपीएस, ADGP के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के प्रभावी नेतृत्व में सी0आई0ए0 गोहाना ने गांव मदीना में लाठी डंड़ो से पीट पीटकर व्यक्ति की हत्या करने की घटना मे संलिप्त सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नीटू उर्फ सीता पुत्र सुखबीर निवासी गांव मदीना गोहाना का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनांक 20 जूलाई 2025 को तह0 गोहाना जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना बरोदा मे शिकायत दी कि कल दिनांक 19 जुलाई 2025 को रात्री तकरीबन 9 बजे मेरा पति नरेन्द्र अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा था जो इसी दौरान एक गाड़ी हमारे घर के पास आई जिसमे से दो लड़के अपने हाथो मे डन्डे लिए हुए नरेन्द्र की तरफ आए और कहने लगे कि “आज इसे छोङना नही है इसे पकङ लो” जिस पर मेरा पति नरेन्द्र डर के मारे गाँव मे अन्दर कि तरफ भागा तो वे दोनो लङके व गाङी मे बैठे चार पांच अन्य लङके अपने हाथो मे लाठी डन्डे लेकर मेरे पति नरेन्द्र के पीछे भागे और घर से कुछ दूर दुसरी गली मे जाकर मेरे पति नरेन्द्र को पकङ लिया और सभी लङको ने अपने हाथो मे लिए लाठी डन्डो से नरेन्द्र के साथ मार पीट की जो मै व अन्य आस पङोस के व्यक्ति नरेन्द्र को बचाने के लिए गए तो सभी लङके अपने-अपने लाठी डन्डो सहित गाङी मे बैठ कर मौके से भाग गए जो मै अपने परिवार की मदद से नरेन्द्र को इलाज के लिए P.G.I रोहतक ले गई जहाँ पर डॉक्टर साहब ने चैक करने उपरान्त मेरे पति नरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओ के अंतर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम ने छह आरोपियों अमन पुत्र अजमेर, अजय उर्फ दाऊद, गौरव उर्फ कालु, सेवाराम उर्फ़ काला, नवीन उर्फ़ सेठु व दिनेश उर्फ बाबा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए सी0आई0ए0 गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक रतन ने घटना में संलिप्त सातवें आरोपी नीटू उर्फ सीता पुत्र सुखबीर निवासी गांव मदीना गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।