गोहाना ट्रैफिक पुलिस की टीम ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुंडलाना व गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, मुंडलाना में छात्र-छात्राओं को नशे एवं ट्रैफिक रूल्स के प्रति किया जागरूक

गोहाना, 20 सितंबर : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, आईपीएस, ADGP के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के प्रभावी नेतृत्व में गोहाना ट्रैफिक पुलिस की टीम ने आज गांव मुंडलाना के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस गोहाना के इंचार्ज निरीक्षक जयभगवान ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान व उसके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और जीवन में स्वस्थ रहने के लिए नशे से हमेशा दूरी बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने, तेज गति व लापरवाही से वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
ट्रैफिक पुलिस की टीम ने छात्रों को समझाया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से न केवल उनकी अपनी बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित रहती है।
कार्यक्रम में विद्यालयों के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की सराहना की।