“सेवा पखवाड़ा अभियान” के तहत आज गोहाना थाना शहर पुलिस ने गाँव नगर में ब्लड डोनेशन कैम्प का किया आयोजन, सरकारी स्कूल में किया पौधा रोपण

गोहाना, 20 अगस्त : पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती ममता सिंह, आईपीएस, एडीजीपी के मार्गदर्शन में तथा पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के नेतृत्व में आज “सेवा पखवाड़ा अभियान” के तहत थाना शहर गोहाना पुलिस द्वारा गाँव नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
थाना शहर गोहाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार की टीम द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव, थाना प्रबंधक अरुण कुमार, मौजूद पुलिस कर्मियों, ग्रामीणों व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया। शिविर में कुल 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास ने कहा कि “रक्तदान महादान है, जो किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में सहायक होता है।” उन्होंने ग्रामीणों को नियमित रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे शिविर समाज में आपसी सहयोग और सद्भावना की मिसाल पेश करते हैं।
गाँव के गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित जनसमूह ने पुलिस द्वारा आयोजित इस सामाजिक पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा जताई।
इसी क्रम में थाना शहर गोहाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने सरकारी स्कूल गोहाना में पौधारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।