मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी को हिंदी पत्रकारिता और भाषा के संवर्धन में निरंतर भूमिका एवं योगदान के लिए विशेष रूप से किया गया सम्मानित

रोहतक, 18 सितम्बर 2025। हिंदी महोत्सव 2025 के अवसर पर मथुरा में एक भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए साहित्यकारों, पत्रकारों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय राठी ने की, जिन्हें हिंदी पत्रकारिता और भाषा के संवर्धन में उनकी निरंतर भूमिका एवं योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी तथा स्थानीय विधायक श्री प्रेम पूरण उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने संजय राठी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज और लोकतंत्र की रीढ़ हैं और हिंदी भाषा राष्ट्र की आत्मा है। मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “हिंदी भाषा भारत को जोड़ने वाली कड़ी है और पत्रकारिता इस भाषा को जन-जन तक पहुँचाने का सबसे सशक्त माध्यम है।”
कार्यक्रम के दौरान संजय राठी को पुष्पमाला पहनाकर और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा –
“कोई भी राष्ट्र अपनी मातृभाषा के बिना अधूरा है। हिंदी हमारी अस्मिता, पहचान और संस्कारों की भाषा है। यह केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि भारत की प्रगति और लोकतंत्र की मजबूती में मील का पत्थर साबित हो सकती है।”
समारोह का संचालन और आयोजन माफ़टलाल अग्रवाल ने किया, जिन्होंने हिंदी महोत्सव को एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप दिया। मंच पर विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार ललित शर्मा, नीरज गुप्ता, वीरेंद्र सैनी, सुक्रम पाल और घनश्याम बागी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने हिंदी की समृद्धि और पत्रकारिता की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के प्रवक्ता मनोज गोयल ने बताया कि हिंदी महोत्सव का उद्देश्य युवाओं और समाज में हिंदी के प्रति गर्व और आत्मीयता की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हिंदी के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होंगे।