मोदी के आत्मनिर्भरता के साथ सिद्धि तक पहुंचेगा विकसित भारत संकल्प : डॉ अरविंद शर्मा
: गोहाना में सेवा पखवाडा के दौरान कैबिनेट मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

: पीएम मोदी का जीवन प्रेरणास्रोत, युवा पीढ़ी करे अनुसरण
गोहाना, 18 सितंबर। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में हर वर्ग, हर तबके में आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करते हुए वर्ष 2047 तक विकसित भारत संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाने का मार्ग तैयार कर दिया है। आज प्रत्येक भारतीय, विशेषकर युवा पीढ़ी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, तभी भारत दुनिया के मंच पर मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा।
वीरवार बाद दोपहर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा सिंचाई विश्राम गृह, गोहाना में सेवा पखवाडा के दौरान पेंटिंग एवं प्रदर्शनी संयोजक कुलदीप कौशिक द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। दो दिवसीय प्रदर्शनी का कार्यकर्ताओं संग अवलोकन करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन, युवावस्था एवं राजनीति के माध्यम से जनसेवा संकल्प की यात्रा को चित्रों के माध्यम से नजदीक से देखा।
इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कठिन परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र व समाज को समर्पित किया। संगठन की मजबूती से लेकर गुजरात में शासन के माध्यम से गरीब, वंचित के जीवन में बदलाव लाने के लिए निरन्तर कदम उठाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनी केन्द्र सरकार ने किसान, महिलाओं, उद्यमियों, युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग के उत्थान की दिशा में काम किया। महिलाओं को सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक व स्वरोजगार क्षेत्र में अपनी क्षमता दिखाने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने के चलते नारी शक्ति उनपर अटूट विश्वास करती है।
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाडा को शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार, मध्यप्रदेश से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लांच करते हुए यह उम्मीद की है कि हर माता, बहन, बेटी के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जाए, ताकि समय रहते किसी भी बीमारी की पहचान की जा सके। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता भरोसा करती है, क्योंकि उनका लक्ष्य हर नागरिक को सम्मान के साथ उनका उत्थान व सामाजिक संरक्षण सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कुलदीप कौशिक, मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र मुदगिल व प्रवीण खुराना, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना शर्मा, महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा, राजेश भावड, मोनू नरवाल, राजकुमार वाल्मीकि, कृष्ण सैनी, सुमित कक्कड़ समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।