मण्डियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को मिले सभी मूलभूत सुविधाएं-उपायुक्त सुशील सारवान
उपायुक्त सुशील सारवान ने खरीफ खरीद सीजन की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

-किसानों को तय सीमा में करवाएं बेची गई फसल का भुगतान
-खरीद सीजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी एसडीएम करें अपने से संबंधित मण्डियों का निरीक्षण
सोनीपत, 18 सितंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि अनाज मण्डी में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए धान खरीद केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं समय रहते उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, साफ-सफाई, बिजली, शौचालय, तुलाई मशीन, बोरी और तिरपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त सुशील सारवान ने गुरूवार को लघु सचिवालय में खरीफ खरीद सीजन की तैयारियों को लेकर संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। धान की खरीद समय पर और पारदर्शिता के साथ की जानी चाहिए। किसानों के फसल के भुगतान तय समय सीमा में हो उसके लिए किसी भी प्रकार की देरी न हो। इसके लिए मार्केटिंग बोर्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा आढ़तियों आपस में समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारियां समय रहते पूरी करें और नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि खरीद सीजन की तैयारी को लेकर वे अपने से संबंधित मण्डियों का निरीक्षण करें और अगर वहां किसी प्रकार की कोई कमी है तो उसे तुरंत दूर करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि धान खरीद सीजन के दौरान मंडियों में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए ताकि किसानों और आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही मण्डियों में फसल का उठान समय पर करवाएं। सभी मण्डियों में किसानों के लिए कैंटिन की व्यवस्था हो जहां किसानों को 10 रूपये में खाना मिल सके।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में धान की खरीद के लिए जिला की सात मण्डियां अलॉट की गई हैं, जिनमें गन्नौर, गोहाना, सोनीपत, खरखौदा, कथूरा, कासंडी तथा जाखौली शामिल है। इसके अलावा बाजरे की खरीद के लिए तीन मण्डियां अलॉट की गई है, जिनमें खरखौदा, सोनीपत व गोहाना की मण्डी शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कॉमन धान के लिए 2369 तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2389 रूपये प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा बाजरा 2775 रूपये प्रति क्विंटल तथा मक्का 2400 रूपये प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किया गया है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रात्रिय, नगराधीश डॉ० अनमोल तथा डीएफएससी मनीषा सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।