AdministrationBreaking NewsSonipatअवैध निर्माण

एसएमडीए द्वारा मनौली व बाजिदपुर सबौली की राजस्व भूमि पर अवैध निर्माणों को किया गया ध्वस्त-डीटीपी नीलम शर्मा

सोनीपत, 18 सितंबर। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण(एसएमडीए) से जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नीलम शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को एसएमडीए की टीम ने गांव मनौली में अतिरिक्त नियंत्रित क्षेत्र में लगभग 126 वर्ग मीटर में बनाए जा रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए दो कमरों तथा बाजिदपुर सबौली की राजस्व भूमि पर भंडारण सामग्री के लिए बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

एसएमडीए डीटीपी नीलम शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सडक, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कॉलोनी नियमानुसार स्वीकृत है अथवा नहीं।

उन्होंने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण करने से पूर्व एसएमडीए के सीईओ से अनुमति लेना अनिवार्य है अन्यथा एसएमडीए द्वारा अवैध कालोनी/निर्माण को किसी भी समय नियंत्रित क्षेंत्र अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक संबंधित जानकारी के लिए सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण कार्यालय, चौथा तल, काराधान विभाग, सेक्टर-12, सोनीपत में सम्पर्क कर सकता है। तोडफोड की कार्यवाही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पीब्ल्यूडी विभाग से एसडीई राकेश कुमार तथा एसएमडीए इंफोरर्समेंट व पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button