गोहाना के व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना को वारदात के 48 घंटे के अंदर-अंदर सुलझाया गोहाना पुलिस ने,
फिरौती गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

गोहाना, 18 सितंबर : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह आईपीएस, एडीजीपी के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेंद्र कादयान के नेतृत्व में क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज निरीक्षक अंकित कुमार ने अपने पुलिस टीम के साथ अपहरण व फिरौती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी आरजू, सोनू, गौरव, रामपाल व प्रवीन हैं।
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना राहुल देव ने बतलाया कि दिनांक 16 सितंबर 2025 को जिला सोनीपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना बरोदा में शिकायत दी कि मैं गोहाना का रहने वाला हूं मेरी फैक्ट्री गोहाना से जीन्द रोड पर है। आज समय करीब 11.00 AM पर मैं अपनी गाडी से अपनी फैक्ट्री जाने के लिए निकला जो समय करीब 11.20 AM पर जब मैं अपनी कम्पनी से लगभग 100 मीटर पहले था तो वहा पर एक गाडी खडी थी जिसने मेरे को टक्कर मारी व तभी उस गाडी का ड्राईवर गाडी से उतरकर मेरे पास आया गाडी को टक्कर उन्होने जान से मारने की नीयत से की थी फिर उन्होने मेरे पास आकर उन्होने मेरा मोबाइल छीनकर मेरे पेट पर गन (हथियार) लगा दिया मैने थोडा सा बचाव के लिए हरकत की तभी गाडी में से चार और व्यक्तियों द्वारा मुझे मेरी ही गाडी में जबरदस्ती उठाकर डाल दिया गया। उन सभी व्यक्तियों के हाथों में हथियार थे। उन्होंने मेरे को पिछली सीट पर डाल लिया और उनमें से एक मेरी गाडी चलाकर ले गया। उन्होने मेरी आंखों पर पट्टी बांधी दी करीब आंधे घंटे के बाद उन्होने मुझे मेरी गाडी से उतार कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया व मेरी गाडी वही पर छोङ दी उसके बाद वो किसी कच्चे रास्ते से खेतो मे एक कमरे मे ले गए उसके बाद मेरे से कहा कि जीना चाहता या मरना चाहता है फिर उन्होने मेरे से पांच करोङ की फिरोती मांगी। उनमे से एक आदमी मेरे पास हथियार लेकर बैठा रहा व दुसरा आदमी हथियार के साथ बाहर बैठा था दोबारा एक घंटे के बाद एक व्यक्ति आया और उसने मेरे से पैसे की बारगर्निंग करने के बाद 50 लाख रु का फाईनल तय कर लिया उसके बाद उन्होने कल दिनांक 17 सितम्बर 2025 को 152D पर पैसे लेने का समय तय किया। उसके बाद अगले महीने अक्टुबर मे लेने का तय किया। वह आदमी मेरे समस्त परिवार के बारे मे जानता था फिर उन्होने मेरे कपडे उतरवाकर मेरी विडियो बनाई और तेरी विडियो वायरल कर देंगे और तेरी फैक्टरी में आग लगा देंगे और उसके बाद उन्होने मेरी गाडी की चाबी व मोबाईल मेरे को दे दिये तथा गाडी मे रखे एक लाख रु निकाल लिया। और बोला कि अगर कही शिकायत की तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार देगें। इन्होने मेरे को पैसे लेने के लिए अपहरण किया व ना मिलने को मे मेरे व मेरे परिवार को जान से मारने कहते है मेरे व मेरे परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाए व दोषियो के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज निरीक्षक अंकित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त पांच आरोपियों आरजू, सोनू, गौरव, रामपाल, प्रवीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।