फैमिली आईडी से जुड़ी शिकायतों को लेकर राई विधानसभा के लोगों ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मुलाकात

सोनीपत, 17 सितम्बर। फैमिली आईडी से संबंधित समस्याओं को लेकर राई विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने मुलाकात की और उन्हें अपनी शिकायतों के बारे में अवगत करवाया। लोगों ने बताया कि लोगों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी फैमिली आईडी में गलत तरीके से इनकम बढ़ा दी गई है, राशन कार्ड कट गए हैं, जिनके पास वाहन नहीं हैं उनके नाम पर वाहन चढ़ा दिए गए हैं, अन्य जिलों के बिजली कनेक्शन तथा जमीनें भी गलत तरीके से उनकी फैमिली आईडी में दर्ज कर दी गई हैं। इन गड़बडिय़ों के कारण गरीब और जरूरतमंद परिवार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और आश्वासन दिया कि जिन अधिकारियों ने ऐसी लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं को मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि गरीब जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो और समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित और गरीब जनता के कल्याण के लिए कटिबद्ध है, और किसी भी अधिकारी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।