विश्वकर्मा जयंती सृजन, कौशल और परिश्रम का प्रतीक है – कुलपति श्री अशोक कुमार

राई (सोनीपत), 17 सितम्बर 2025 – स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा में आज भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कंस्ट्रक्शन शाखा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार, कुलसचिव श्री जसविंदर सिंह सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। पूजन की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर और विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। कुलपति श्री अशोक कुमार ने पारंपरिक रूप से औजारों की पूजा की और उन्हें तिलक लगाया।
कुलपति श्री अशोक कुमार ने कहा, विश्वकर्मा जयंती सृजन, कौशल और परिश्रम का प्रतीक है। यह दिवस हमें उत्कृष्टता के लिए निष्ठा और मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा देता है। उनके आदर्शों पर चलकर हम समाज और संस्थान का बेहतर निर्माण कर सकते हैं।
कुलसचिव श्री जसविंदर सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, भगवान विश्वकर्मा ने हमें सृजनात्मक कार्य और निर्माण की कला दी है। पूरे समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और भगवान विश्वकर्मा से विश्वविद्यालय की उन्नति व सभी के कल्याण की कामना की।