सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आईटीआई सोनीपत में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
-रक्तदान शिविर युवाओं और विद्यार्थियों में मानवता, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को करेगा प्रबल-मेयर राजीव जैन

-रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं ने किया 75 यूनिट रक्तदान
सोनीपत, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोनीपत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान बतौर मुख्यातिथि नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा कि रक्तदान शिविर न केवल मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा, बल्कि युवाओं और विद्यार्थियों में मानवता, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल करेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री के जीवन, उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रेरणादायी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी बच्चों को उनकी तरह देश की तरक्की के लिए सोचना चाहिए और कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इसलिए हमेशा देश व समाज कल्याण के कार्यों में आगे रहे।
इस अवसर पर जिला समन्वयक अधिकारी एवं संस्थान के प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि शिविर में रोटरी क्लब सोनीपत सिटी से डॉ. संजीत खत्री और उनकी टीम ने सहयोग किया। शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान करने वाले प्रत्येक युवा को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनुदेशिका मूर्ति ने व्यवसाय से संबंधित मार्गदर्शन दिया। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने संस्थान में स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे परिसर की सफाई की। इस दौरान मेयर राजीव जैन व अन्य उपस्थितगणों ने पौधारोपण किया और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मेजर संजय श्योराण, हरेन्द्र राठी, सुरेश ढांडा, सुरेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, सुनील मलिक, दीपक, सुनील दत्त, मुकेश नेहरा, हरदीप, नीतेश, मंजीत, नीरज, भूप सिंह, करतार, अक्षय, सीमा देवी, पुष्पा, ज्योति, मीना, मीनू सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।