उपायुक्त सुशील सारवान ने बढख़ालसा स्थित गुरूद्वारे पहुंचकर टेका माथा
उपायुक्त ने नागरिकों की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्घि की कामना की

सोनीपत, 17 सितम्बर। उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार को गांव बढख़ालसा जीटी रोड़ स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका और जिले के नागरिकों की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा भी मौजूद रहे।
गुरुद्वारे में पहुंचने पर संगत ने उपायुक्त का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने गुरुद्वारे की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और सेवादारों से बातचीत करते हुए समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे हमेशा से सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और सेवा भावना के केंद्र रहे हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे गुरु की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें और समाज में शांति, भाईचारे व सहयोग की भावना को और मजबूत करें। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे निस्वार्थ सेवा, मानवता और भाईचारे के ऐसे पवित्र केंद्र हैं, जो समाज को हमेशा एकजुट रखने का कार्य करते हैं।
मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा ने कहा कि गुरुद्वारे हमेशा से समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के लिए सहारा बनकर खड़े रहे हैं। यहाँ पर न केवल धार्मिक गतिविधियां होती हैं, बल्कि शिक्षा, सेवा, लंगर और परोपकार जैसे कार्य भी निरंतर चलते रहते हैं, जो सबके लिए प्रेरणादायक हैं। समाज के विकास और प्रगति के लिए धार्मिक स्थलों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे पवित्र स्थान हमें सदैव मानवता की सेवा, नशामुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित करते हैं। इस दौरान उपायुक्त ने गुरूद्वारे में बनी कुशल सिंह दहिया की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि करते हुए उन्हें नमन किया।
उपायुक्त सुशील सारवान ने सीएचसी बढ़ खालसा में किया ओबेसिटी क्लिनिक का उद्घाटन
इस दौरान उपायुक्त सुशील सारवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़ खालसा पहुंचकर ओबेसिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली और गलत खान-पान की आदतों के कारण मोटापा तेजी से बढ़ता जा रहा है, जो डायबिटीज, हाई बीपी, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। ऐसे में ओबेसिटी क्लिनिक की स्थापना एक सराहनीय कदम है, जिससे लोगों को समय पर जांच, परामर्श और उपचार की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे संतुलित आहार लें, नियमित व्यायाम करें और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस क्लिनिक की सेवाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आसपास के अधिकतम लोग इसका लाभ उठा सकें। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और उन्हें निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी के पास खाली जगह पर मोरिंगा के पौधे लगाए जाएं।
उपायुक्त सुशील सारवान ने वीसी के माध्यम से सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिभाषण
सेवा पखवाड़ेे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में आयोजित कार्यक्रम से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत की। इस कार्यक्रम का ऑनलाईन माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया, जिसको उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर सुना। इस दौरान उपायुक्त व अन्य ने मिलकर पौधारोपण भी किया।
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत राई ब्लॉक में विभिन्न जगह आयोजित किए गए स्वास्थ्य जांच शिविर
राई ब्लॉक में विभिन्न जगह स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 1190 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को आयुष्मान व चिरायु कार्ड तथा वय वंदना कार्ड वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 02 अक्टूबर तक स्वास्थ्य जांच, निशुल्क के नेत्र जांच, रक्तदान शिविर व अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, जिला अध्यक्ष अशोक भरद्वाज, राई विधानसभा के चार मंडल अध्यक्ष विकास कौशिक, इंदर सिंह चौहान, वेदपाल शास्त्री, शेखर आंतिल, सीएमओ डॉ ज्योत्सना, नायब तहसीलदार अभिनव, डीसीएमओ गिनी लांभा, एसएमओ अंविता कौशिक वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।