सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला स्तर पर की गई विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत
-उपायुक्त सुशील सारवान ने हरी झण्डी दिखाकर किया प्रचार वैन को रवाना

-विभागीय भजन व सांस्कृतिक पार्टियां गांव-गांव जाकर करेंगी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार-डीआईपीआरओ राकेश गौतम
सोनीपत, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को शुरू किए गए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला स्तर पर विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वैन को रवाना किया।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि विशेष प्रचार अभियान का उद्देश्य आमजन को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करेगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, रोजगार, सामाजिक न्याय, स्वच्छता, पोषण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विशेष फोकस रहेगा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने कहा कि सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने का संकल्प लिया है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाष विभाग द्वारा भजन तथा सांस्कृतिक पार्टीयों का गठन किया है, जो 02 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला के प्रत्येक गांव में लोगों को गीतों, भजनों व अन्य प्रकार से सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
इस मौके पर नगराधीश डॉ० अनमोल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से अधीक्षक नरेन्द्र दहिया, लेखाकार सोनू कुहाड़, कलाकार राजीव सहित अन्य कर्मचारी व भजन व सांस्कृतिक टीमों के सदस्य मौजूद रहे।
—–