AdministrationBreaking NewsSonipat

जिला में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान तहत जिला परिषद हॉल व गांव बढख़ालसा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

नारी स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की मजबूती का आधार : विधायक निखिल मदान

सोनीपत, 17 सितंबर। 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को विधायक निखिल मदान ने बतौर मुख्यातिथि जिला स्तर पर स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के तहत जिला परिषद हॉल व गांव बढख़ालसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सामाजिक सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान 16 अक्टूबर तक चलने वाले आठवें पोषण माह की भी शुरूआत की गई।

कार्यक्रम में विधायक निखिल मदान ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि नारी स्वस्थ होगी तो परिवार मजबूत होगा और परिवार मजबूत होगा तो समाज और राष्ट्र स्वत: सशक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं, जिनसे लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सभी योजनाएं महिलाओं को स्वस्थ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई हैं।

उन्होंने कहा कि हमें मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि हम अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे, पौष्टिक आहार, शिक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे। तभी हम एक स्वस्थ समाज और विकसित भारत का सपना साकार कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर भी आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि वे महिलाओं के सम्मान और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

बढख़ालसा में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि नारी केवल घर की नहीं, बल्कि पूरे समाज की रीढ़ होती है। अगर नारी शिक्षित और स्वस्थ है तो पूरा परिवार सशक्त बनता है, और जब परिवार सशक्त होते हैं तो राष्ट्र भी शक्तिशाली बनता है। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी माताएँ और बहनें स्वास्थ्य, शिक्षा और सम्मान के साथ आगे बढ़ें। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं, और हम सबकी जिम्मेदारी है कि इनका लाभ घर-घर तक पहुँचाएं। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिभाषण भी सुना।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

विधायक निखिल मदान ने केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस

कार्यक्रम के दौरान विधायक निखिल मदान ने उपस्थित महिलाओं के साथ केक काटकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस मनाया और उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन देश सेवा और जनकल्याण को समर्पित है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए ऐतिहासिक योजनाएँ लागू की हैं, जिनका लाभ आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है।

एक पेड मां के नाम विधायक निखिल मदान व उपायुक्त ने किया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विधायक निखिल मदान, उपायुक्त सुशील सारवान तथा अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक पेड़ हमारे जीवन का आधार है और इसे मां के नाम समर्पित करना सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं, पर्यावरण को संतुलित रखते हैं और आने वाली पीढिय़ों के लिए जीवनदायिनी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे हर वर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसकी जिम्मेदारी निभाएं, तो आने वाले वर्षों में पर्यावरण को संरक्षित और समाज को स्वस्थ बनाने में बड़ा योगदान देंगे।

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की मुख्य उद्देश्य

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और परिवार व समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाना है। अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विशेष रूप से एनीमिया, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच और रोकथाम पर विशेष बल दिया जाएगा। अभियान के दौरान पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी और महिलाओं-बच्चियों को संतुलित आहार का महत्व समझाया जाएगा। साथ ही सामाजिक संस्थाओं, महिला मंडलों और स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय भागीदारी से व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, डीप्टी सीईओ ललिता वर्मा, पीओआईसीडीएस प्रवीण कुमारी, जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती बल्हारा, सीडीपीओ गीता गहलावत, निर्मला, आशा तथा मंजू सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button