AdministrationBreaking NewsSonipat
सेवा पखवाड़े के दौरान रोजगार विभाग द्वारा 20 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय में किया जाएगा रोजगार सहायता शिविर का आयोजन
सोनीपत, 17 सितंबर। जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के दौरान जिला प्रशासन द्वारा अनेक जागरूकता कार्यक्रम व अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में रोजगार विभाग द्वारा भी 20 सितंबर को रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार सहायता शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार कार्यालय की योजनाओं के बारे में जानकारी देना है तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायता प्रदान करना है। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आईटीआई सोनीपत स्थित जिला रोजगार कार्यालय में पहुंचकर इस रोजगार सहायता शिविर में भाग लें ताकि उनको रोजगार विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।