16 सितंबर को बाल भारती विद्यापीठ स्कूल, गोहाना में आयोजित होंगे कराटे खेल के ट्रायल
सोनीपत, 15 सितंबर। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कराटे खेल, खेल महाकुभ 2025 में शामिल किया गया है। जिसके लिए सोनीपत से कराटे खेल में जिले का प्रतिनिधत्व करने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल 16 सितंबर को गोहाना के बाल भारती विद्यापीठ स्कूल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल को आयोजन पुरूष खिलाड़ियों के लिए 60 किलों, 67 किलों, 75 किलों, 84 किलों, व 84 किलों से अधिक के भार की श्रेणी में किया जाएगा व इसी तरह महिला खिलाड़ियों के लिए 50 किलों, 55 किलों, 61 किलों, 68 किलों व 68 किलों से अधिक भार की श्रेणी के लिए किया जाएगा।
खेल अधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से अपील करी कि वो अपने आधार कार्ड़, जन्म प्रमाण पत्र का प्रूफ व रिहायसी प्रमाण पत्र या स्कूल से बोनाफाईड पत्र साथ लेकर आए तथा अपने निर्धारित स्थान व तिथि पर पंहुचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करें।