राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ

सोनीपत, 15 सितंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया आरंभ हुई है। संस्थान के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के चारों चरणों की समाप्ति होने के बाद ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान प्रबंधन ने इस प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि अगर कोई भी छात्र – छात्रा आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं, और अब तक आवेदन नहीं किया है। तो उनके लिए राहत की खबर है, कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देश अनुसार ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया 15 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें रोजाना काउंसलिंग होगी। इस प्रक्रिया में पुराने आवेदनों के साथ ही उन विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है। इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को रोजाना सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आवेदन करना होगा, और दोपहर 12 बजे तक मेरिट कार्ड जमा किए जाएंगे। उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसमें शामिल विद्यार्थियों को उसी दिन आईटीआई में दाखिले के लिए अपने दस्तावेज सत्यापित करवाने होंगे।
सोमवार को आईटीआई में रिक्त सीटों की सूची प्रदर्शित कर दी गई है। अब तक प्रवेश से वंचित रहे अभ्यर्थी इस विशेष दाखिला प्रक्रिया के माध्यम से 30 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं। इस अवधि में प्रतिदिन काउंसलिंग होगी। इस अवसर का लाभ वे अभ्यर्थी उठा सकते हैं। जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि सोनीपत आईटीआई में जिन व्यवसायों में रिक्त सीटे उपलब्ध हैं। छात्र उन व्यवसायों में दाखिला ले सकते हैं उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह अपने आवश्यक दस्तावेजों को सत्यापित करवा कर एवं निर्धारित शुल्क जमा करवाकर अपना दाखिला सुनिश्चित करें