AdministrationBreaking NewsSonipat
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिला में पेंशन वेरिफिकेशन का किया जा रहा है कार्य-उपायुक्त सुशील सारवान
उपायुक्त ने पेंशनधारकों को किया आह्वान, बचे हुए सभी पेंशनधारक संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में दस्तावेज दिखाकर अवश्य करवाएं अपनी पेंशन को वेरिफाई

सोनीपत, 15 सितंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिला में पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। पेंशन वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक गांव व शहरों में कैंप आयोजित किए गए थे, जहां पर संबंधित कर्मचारी ने पेंशनधारकों की पेंशन वेरीफाई करने का कार्य किया। लेकिन अभी भी कुछ जिला में कुछ पेंशनधारकों ने अभी तक अपनी पेंशन को वेरीफाई नहीं करवाया है। ऐसे सभी पेंशनधारकों को एक और मौका दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने जिला के सभी पेंशनधारकों से आह्वान किया की जिन पेंशन धारकों ने अभी तक अपनी पेंशन को वेरीफाई नहीं करवाया है तो वह तुरंत अपने से संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में जाकर अपनी पेंशन को वेरीफाई करवाएं। ताकि उनको भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।