पुलिस एवं व्यापारिक संगठनों की संयुक्त बैठक, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, आईपीएस, ADGP की अध्यक्षता बैठक का आयोजन

सोनीपत, 13 सितंबर : आज दिनांक 13 सितम्बर 2025 को लघु सचिवालय, सोनीपत के द्वितीय तल स्थित मीटिंग हॉल में पुलिस आयुक्त ममता सिंह, आईपीएस, ADGP की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इसमें ज्वैलर्स एसोसिएशन, व्यापार मंडल एसोसिएशन, कैमिस्ट एसोसिएशन और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा, कानून व्यवस्था, नशाखोरी, अवैध अतिक्रमण, ट्रैफिक प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
1. व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी दुकानों व संस्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश।
2. नशाखोरी और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में सहयोग देने का आह्वान।
3. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने और वाहनों की पार्किंग हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश।
4. किरायेदारों व कर्मचारियों की अनिवार्य पुलिस वेरिफिकेशन कराने की हिदायत।
5. अपराधियों व नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान जारी रखने का आश्वासन।
पुलिस आयुक्त के दिशा-निर्देश :-
1. सुरक्षा उपाय
· सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता के CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, जिनकी नाइट विज़न क्षमता हो।
· कैमरों का कम से कम तीन माह का बैकअप रखा जाए और DVR सुरक्षित स्थान पर हो।
· दुकानों में नकदी सीमित मात्रा में रखी जाए, अधिक नकदी होने पर पुलिस सहायता लेकर बैंक में जमा करवाई जाए।
· सभी प्रतिष्ठानों पर पुलिस कंट्रोल रूम/डायल-112/थाना/चौकी/फायर ब्रिगेड/एम्बुलेंस के नंबर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएं।
2. अपराध रोकथाम
· किरायेदारों और कर्मचारियों की अनिवार्य पुलिस वेरिफिकेशन कराने की हिदायत दी गई।
· चोरी का माल खरीदने वाले को भी अपराधी मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
3. नशाखोरी व अवैध गतिविधियाँ
· नशाखोरी करने वाले बच्चों व युवाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें डिटेंशन सेंटर में भर्ती करवाने की बात कही।
· नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह।
· बांग्लादेशियों और बाहरी लोगों के वेरीफिकेशन पर विशेष जोर, अब तक 400 से अधिक लोगों को वापस भेजने की जानकारी दी गई।
4. ट्रैफिक व्यवस्था
· काठ मंडी व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सामान के लोडिंग-अनलोडिंग का समय रात को निर्धारित करने की सलाह।
· शहर में ई-रिक्शा व ऑटो चालकों के लिए अलग खड़े होने का स्थान तय करने हेतु जिला उपायुक्त से विमर्श होगा।
· स्कूल टाइम और सीजन के दौरान ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाने का आश्वासन।
· अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम के साथ मिलकर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारिक संगठनों की ओर से उठाए गए मुद्दे:-
1. काठ मंडी संगठन ने लोडिंग-अनलोडिंग में आने वाली दिक्कतों की ओर ध्यान आकर्षित किया।
2. कच्चे क्वार्टर संगठन ने बताया कि छोटे बच्चे नशा कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
3. व्यापार मंडल ने शहर में लगे नगर निगम के कैमरों के खराब होने की समस्या रखी।
4. गोहाना व्यापार मंडल ने नई अनाज मंडी के सामने ट्रैफिक जाम की समस्या पर चिंता जताई।
5. कैमिस्ट एसोसिएशन ने साधु के भेष में घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर सुरक्षा जांच की मांग की।
6. स्वर्णकार संगठन ने गश्त बढ़ाने और कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की।
पुलिस का उत्तर व आश्वासन:-
1. सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि
2. नगर निगम से समन्वय करके खराब कैमरों को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।
3. संदिग्ध व्यक्तियों की जांच हेतु ऑपरेशन आक्रमण अभियान लगातार चलाया जाएगा।
4. अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
5. व्यापारिक क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाएगी और अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी।
विशेष उपलब्धियाँ:-
1. हाल ही में सोनीपत पुलिस ने 11 मुठभेड़ों में अपराधियों को दबोचा।
2. हरियाणा में सबसे अधिक वाणिज्य मात्रा में मादक पदार्थ सोनीपत से बरामद किए गए।
पुलिस की अपील
पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों और आमजन से अपील की:-
1. अपने प्रतिष्ठानों व घरों में कार्यरत कर्मचारियों और किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं।
2. अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की गतिविधि दिखे तो तुरंत डायल-112 या नजदीकी थाने को सूचना दें।
3. नशाखोरी, नशीली दवाइयों की बिक्री, अवैध अतिक्रमण और हेट स्पीच की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
4. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में सहयोग करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में साझेदारी निभाएं।
बैठक में उपस्थित
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त परबिना पी IPS (पूर्वी जोन), पुलिस उपायुक्त भारती डबास HPS (गोहाना),पुलिस उपायुक्त नरेन्द्र कादियान HPS (क्राइम),पुलिस उपायुक्त कुशल सिंह HPS (पश्चिमी जोन), सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह HPS (मुख्यालय), सहायक पुलिस आयुक्त राजदीप मोर HPS (शहर-1), सहायक पुलिस आयुक्त जीत सिंह HPS (शहर-2), सहायक पुलिस आयुक्त देवेंद्र सिंह HPS (मोहाना), सहायक पुलिस आयुक्त ऋषिकांत HPS (गन्नौर), सहायक पुलिस आयुक्त राजपाल सिंह HPS (क्राइम), सहायक पुलिस आयुक्त अमित धनखड़ HPS (ट्रैफिक), सहायक पुलिस आयुक्त विपिन कुमार HPS (राई) सहित विभिन्न संगठन प्रतिनिधि पवन तनेजा, नवीन कौशिक, राजेंद्र वर्मा, विनोद जैन, प्रदीप चहल, अजीत जैन, धीरज चौधरी आदि मौजूद रहे।
जिला सोनीपत पुलिस की अपील – “सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में आपका सहयोग हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है