सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने विकास कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से जारी किए 2 करोड़ रुपए
गौशालाओं, पंचायतों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए जारी की राशि

आमजन की सुविधाओं पर खर्च होगी राशि, भविष्य में भी जारी रहेगा सहयोग
गोहाना, 12 सितंबर । सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने सामाजिक, धार्मिक संगठनों तथा आमजन की मांगों को पूरा करते हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रूपए की राशि जारी की है। कैबिनेट मंत्री द्वारा स्वैच्छिक कोष के माध्यम से जारी की गई राशि से इलाके की विभिन्न गौशालाओ, पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यो को पूरा करवाया जाएगा।
आज यहां बयान जारी करते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा द्वारा स्वैच्छिक कोष के माध्यम से मंजूर की गई राशि प्रशासन के माध्यम से विभिन्न संगठनों व पंचायतों को भेज दी गई है। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा द्वारा रोहतक रोड गोहाना स्थित नंदीग्राम सेवा संस्थान में शैड निर्माण के लिए 11 लाख रूपए, गायत्री शक्तिपीठ परिसर में शैड, सीढियां, बरामदा व छत निर्माण के लिए 11 लाख रूपए, गांव न्यात में मंदिर के पास धर्मशाला में द्वार, चारदीवारी निर्माण के लिए 1 लाख 61 हजार रूपए, श्री सनातन धर्म मंदिर (शिवाला मस्तनाथ मंदिर) में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रूपए, बली-ब्राह्मणान स्थित श्रीकृष्ण भगवान गौशाला में शैड और चारदीवारी निर्माण के लिए 11 लाख रूपए, कासंडा स्थित श्री मुरलीदास गौशाला में शैड व अन्य विकास कार्यों के लिए 16 लाख रूपए, मेन बाजार गोहाना में स्वामी गुरूचरण दास सनातन धर्म समिति को अधूरे सामुदायिक हाल के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 15 लाख रूपए, ठसका रोड गोहाना स्थित धानक समाज सुधार शिक्षा सभा को लाइब्रेरी निर्माण व भवन जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रूपए, तिहाड मलिक स्थित बाबा गंगन साध मंदिर एवं गौशाला में शैड निर्माण के लिए 11 लाख रूपए मंजूर करते हुए जारी कर दिए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा द्वारा गोहाना स्थित रोहिल्ला टांक क्षत्रिय सभा में भवन में द्वार, छत व बरामदा निर्माण के लिए 11 लाख रूपए, बरोदा रोड गोहाना स्थित वाल्मीकि त्रिकालदर्शी सोसायटी को आश्रम के अधूरे भवन के निर्माण के लिए 11 लाख रूपए, पुराना बस स्टैंड गोहाना स्थित श्री भगवान परशुराम जन कल्याण ट्रस्ट को कमरा निर्माण, टीन शैड, शौचालय व भवन जीर्णोद्धार के लिए 11 लाख रूपए, बरोदा रोड स्थित श्री घासीराम गठवाला खाप पंचायत परिषद को मलिक भवन में अधूरे काम को पूरा करवाने के लिए 11 लाख रूपए, ग्राम पंचायत कासंडी को अम्बेडकर भवन में कमरों के निर्माण के लिए 11 लाख रूपए, गांव भटगांव में धर्मार्थ गौशाला में शैड व अन्य विकास कार्यों के लिए 11 लाख रूपए, गांव मोहाना में दादी सति धाम सेवा समिति के माध्यम से आमजन के लिए द्वार, शौचालय, स्नानागार निर्माण के लिए 11 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सलारपुर माजरा में शिव मंदिर के नजदीक धर्मशाला निर्माण के लिए 11 लाख रूपए, जवाहर लाल नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना में आडिटोरियम निर्माण के लिए 2 लाख रूपए जारी किए जा चुके हैं।