रेपिड एक्शन फोर्स ने गोहाना पुलिस के साथ मिलकर थाना शहर गोहाना व सदर गोहाना एरिया में किया फ्लैग मार्च

गोहाना / सोनीपत, 12 सितम्बर। पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह आईपीएस, ADGP के निर्देशानुसार शहर में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से आज RAF (रेपिड एक्शन फोर्स) की टीम ने सोनीपत पुलिस के साथ मिलकर शहर गोहाना एरिया व सदर गोहाना एरिया में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना शहर गोहाना के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार, थाना सदर गोहाना के प्रभारी लाल सिंह व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक कविता के साथ तीनों थानों की पुलिस फोर्स व RAF के कमांडेंट किशोर कुमार, डिप्टी कमांडेंट संजय यादव, निरीक्षक देवेन्द्र व जगदीश और RAF के 30 जवानों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा जगाने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त मोहाना देवेन्द्र कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस-RAF की त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस और RAF मिलकर जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर शहरवासियों से अपील की गई कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें